Jokes

जोक्स: दो प्रेमियों ने सुसाइड की प्लानिंग की, लड़का 12345 बोलकर कूद गया, लड़की की बारी आई तो…

खुद को स्ट्रेस फ्री रखने का सबसे बेहतर तरीका है खुश रहना. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द हो जाएगा.

80 साल का बूढ़ा और 18 साल की लड़की ने शादी कर ली,

एक आदमी ने उस लड़की से पूछ लिया,

कि इस बूढ़े में आपको शादी लायक क्या दिखा,

जो आपने इन से शादी कर ली,

लड़की मुस्कुराते हुए बोली- एक तो इनकी इनकम

दूसरी बात इनके दिन कम.

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे

टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है…

इसमें लड़की क्या है?

पप्पू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है

दो प्रेमियों ने सुसाइड की प्लानिंग की.

12345 बोलकर लड़का कूद गया.

लड़की की बारी आई तो लड़की ने आंखें बंद करके मुंह

फेर लिया.

लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और जोर से बोला..

“मुझे पता था चुड़ैल तू नहीं कूदेगी”

तब से इस प्रथा की शुरुआत हुई ‘लेडीज फर्स्ट’

चार लड़के मोटरसाइकिल पर बैठ कर जा रहे थे तभी पुलिस वाले ने रोका.

पुलिस वाला- तुम सब लोगो को नहीं पता है कि बाइक पर 3 लोगो से

ज्यादा की सवारी बैठाना मना है और तुम 4 बैठे हो?

बाइक चलाने वाला पीछे देखकर चौंका और बोला, “अरे वो 5वां कहां गया”

पति- क्या बना रही हो खाने में?

पत्नी- आलू की सब्ज़ी बना रही हूं

पर पता नहीं क्यों ये आलू पक ही नही रहे

पतिं- थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो

आज सुबह-सुबह मै गाना गा रहा था.

मैं निकला गड्डी लेके…..

इतने में पड़ोसन बोली पेट्रोल तो चेक कर लो!

मुझे समझ नहीं आया इसे मैं अपनी बेइज्जती समझूं या सलाह.

संता के घर 20 साल बाद बच्चा हुआ,

फिर भी संता खुश नहीं था.

बहुत उदास था…

बंता- तू खुश नहीं है?

संता: यार, एक तो 20 साल बाद बच्चा हुआ, वह भी इत्ता सा!

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके-चुपके देखा करता था..

एक दिन लड़के ने मौका देखकर लड़की को ‘आई लव यू बोल’ दिया

लड़की- अगर मैं भी तुम्हे आई लव यू बोलूं तो तुमको कैसा लगेगा?

लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊंगा

लड़की बड़ी चालाक निकली…

तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

एक आदमी मेडीकल-स्टोर पर गया और बोला…

आदमी- ज़हर दे दो भाई

दुकानदार- बिना पर्ची के नहीं मिल सकता

आदमी ने शादी का कार्ड दिखाया…

दुकानदार- बस पगले रुलाएगा क्या, बड़ी बोतल दूं या छोटी?

रेलवे स्टेशन पर एक चाय वाले ने सुंदर लड़की देखी और बोला….

“भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये…आये-हाये”

लड़की- काली सी सूरत, हाथ में केतली, दूर खड़ा चिल्लाये…चाय-चाय!!

पत्नी- देखो जी, अख़बार में भी लिखा है कि शराब नहीं पीनी चाहिए

शराबी पति- तो फिर कर दूं बंद?

पत्नी- हां जी, वादा करो

पति- तो ठीक है, कल से घर प अख़बार आना बंद

पत्नी- चलो आज बाहर घूमने चलते हैं और हां, कार मैं ड्राइव करूंगी

पति- अच्छा, इसका मतलब जाएंगे कार में और आएंगे अखबार में

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button