Interesting

इन 12 टॉयलेट के कारीगरों को मिलना चाहिए पद्मश्री अवार्ड, गारंटी है देखकर हंसी रुकेगी नहीं

टॉयलेट एक ऐसी जगह है जहां जाकर इंसान को सबसे ज्यादा सुकून मिलता है. यहां आकर उसे ऐसा लगता है जैसे वह हिमालय की हंसी वादियों में आ गया हो. बदलते वक्त के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में भी कई बदलाव आये हैं. व्यक्ति के दिमाग ऐसे-ऐसे आईडिया आते हैं जिसकी कल्पना आप सपनों में भी नहीं कर सकते. आज तक आपने कई तरह के मॉडर्न टॉयलेट देखे होंगे और इस्तेमाल किये होंगे. लेकिन आज के इस पोस्ट जो टॉयलेट के डिज़ाइन हम आपको दिखाने जा रहे हैं, हमें यकीन है कि ये डिज़ाइन आपने आज से पहले कहीं नहीं देखे होंगे. ये अजीबोगरीब टॉयलेट देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएग और साथ ही आप उस व्यक्ति के दिमाग की भी तारीफ करेंगे जिसने ये टॉयलेट बनाया.

इसे देखकर तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ की याद आ गयी

झूलते-झूलते टॉयलेट का मजा लेना चाहते हैं तो ऐसा टॉयलेट बनवाएं

प्राइवेसी को पूरा ख्याल रखा गया है

शौक भी कोई चीज होती है जनाब

खुले में शौच करने का शौक रखने वालों के लिए ये टॉयलेट सीट खासतौर पर बनवाई गयी है

ये टॉयलेट आपकी हर हरकत पर नजर रख रहा है इसलिए जो भी करें सावधानी के साथ

ये टॉयलेट बर्फ का बना है या शीशे का? जो भी है, एक बार तो यहां हर कोई जाना चाहेगा

आराम भी और काम भी

बड़े लोगों की बात ही कुछ और होती है, उनका टॉयलेट भी शाही होता है

ये विंटेज टॉयलेट तो बहुत अद्भुत है भाई

अगर आप टॉयलेट में भी काम करने का शौक रखते हैं तो ये टॉयलेट आपके लिए बेस्ट है

इस टॉयलेट में आने के बाद जाने का मन नहीं करेगा

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button