Jokes

मजेदार जोक्स: एक लड़की ने फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड करके लिखा, लड़की- मैं कैसी लग रही हूं?

शक की इंतहा तो तब हो गई जब बायपास करा चुके एक पेशंट की पत्नी

ने सर्जन से मात्र एक ही प्रश्न पूछा, “डॉ. साहब, कोई और तो नहीं मिली

न इनके दिल में?”

सर्जन भी पहुंचा हुआ निकला…बोला, “उसी को तो बायपास किया है”

सर- बताओ बच्चों भगवान ने लड़कियों को क्यों बनाया?

पप्पू- ताकि वो लड़कों की जिंदगी बर्बाद कर सकें

सर (आंखों में आंसू लेकर बोले)- वाह बेटा, तूने इमोशनल कर दिया,

शाम को मिल…साथ बैठ के दारू पियेंगे

 

लड़की वाले- लड़का शराब पीता है?

लड़के वाले- जी, बिलकुल पीता है और रोज़ पीता है..

लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है.
.
हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का…

रिश्ता वही….सोच नयी…!!

टैक्सी ड्रायवर (कंजूस पैसेंजर से)- सर, गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए हैं, अब क्या करूं?

पैसेंजर (गुस्से से)- हरामखोर! पहले मीटर बंद कर…

 

एक दिन पप्पू बस में खिड़की की तरफ बैठ कर जा रहा था.

तभी उसके बगल में बैठी आंटी बोली, “भाई साहब, मुझे शीशे के पास आने दीजिए”

पप्पू (आंटी को घूरते हुए)- क्यों, आपको दाढ़ी बनानी है क्या?

(इसके बाद तो आंटी ने पूरे रास्ते अपना मुंह नहीं खोला)

सत्य वचन…

अर्पिता की शादी में मिले तोहफों के बाद सुनने में आया है कि लड़कियां

अब सलमान की ‘बीवी’ की बजाय उनकी ‘बहन’ बनने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं.

 

महेश भट्ट- सीमा पर पाकिस्तान फौज गोलीबारी कर रही है, हालात बहुत खराब है

आलिया भट्ट- मेरे हिसाब से ‘सीमा’ को कुछ दिन घर पर रहना चाहिए

महेश भट्ट बेहोश…

गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका.

ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा…

ड्राइवर- कहां जाना है?

औरत- जाना कहीं नहीं है….बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो…!!

 

पति- आज बाहर खाना खाएंगे

पत्नी (ख़ुशी से)- ठीक है मैं 2 मिनिट में ready होती हूं

पति- ठीक है…मैं बाहर चटाई बिछाता हूं

प्रेमिका अपने प्रेमी से…

एक बात बताओ जब वजन, लंबाई, चौड़ाई यह सब नापने के लिए

मानक हैं तो प्यार, दोस्ती और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है?

प्रेमी (काफी देर तक लड़की की तरफ देखने के बाद)- देख, दिमाग

मत खा, बेकार में पिट जाएगी. मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं!!!!

आज बहुत दिनों बाद पुरानी प्रेमिका से बात हुई.

उसने पूछा, “कैसे हो”

मैंने कहा, “आंखों मे चुभन…दिल में जलन…सांसें भी हैं कुछ थमी-थमी सी हैं.

सब तरफ धुआं-धुआं सा है”

उसने खुश होकर पूछा, “अभी तक हमारे इश्क में हो?”

मैंने कहा, “नहीं, मैं दिल्ली में हूं”

मैं तो फोन को उस दिन स्मार्ट मानूंगा…

जब मैं चिल्लाऊंगा, “फोन..!! कहां है बे?”

और फोन जवाब देगा…

“तकिये के नीचे गाना डाउनलोड कर रहा हूं मालिक”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button