Jokes

मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी पत्नी के साथ विदेश घूमने जा रहा था, पत्नी (पप्पू से)- अगर मैं वहां खो

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये हैं सोशल मीडिया पर वायरल अब तक के सबसे खतरनाक जोक्स. हमें उम्मीद है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.

जज बोलया- तू तीसरी बार आया है अदालत, तने शर्म कोनी आये?

जाट बोलया- हा हा हा…साले तू तो रोज आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिये.

टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपए फाइन लगेगा.

दूसरी बार गया तो 200 रुपए और तीसरी बार सीधा 500 का फाइन लगेगा.
स्टूडेंट- सर जी, पास कितणे का बण ज्यावैगा?

पत्नी- मैं मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है

पति- लेकिन मैं नहीं मानता

पत्नी- क्यों जी आप ऐसा क्यों नहीं मानते हो

पति- क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने

का मौका मिलता है.

विदेश यात्रा से लौटकर आये पप्पू ने अपनी बीवी

से पूछा, “क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?”

बीवी- नहीं तो

पप्पू- तो फिर लंदन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं

संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था.

परेशान होकर उसकी पत्‍‌नी जीतो बोली….

जीतो- तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?

संता- हिडन कैमरा!

जीतो- तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?

संता- अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा होता तो टी.वी. में आ रहे इस आदमी को

कैसे पता होता कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं?

बार-बार यह, “आप देख रहे हैं स्टार प्लस क्यों बोल रहा है?”

संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया.

आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर फिर गिर गया.

थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया.

संता बोला, “धत्त तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा”

छुट्टी का दिन था.

पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए..

उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो

अपलोड करके लिखा, “आओ सब नाश्ता करें”

पति महाशय ने कमेंट किया, “बहुत टेस्टी

नाश्ता था, मजा आ गया”

पत्नी ने यह कमेंट पढ़ लिया और पति

महाशय को नाश्ता ही नहीं दिया…

चार घंटे भूखा रखने के बाद पत्नी बोली,

“लंच घर पर करोगे या फेसबुक पर”

पाकिस्तान को सिर्फ एक आदमी ही ठिकाने लगा सकता है

और वह है राहुल गांधी.

क्योंकि जब उसने 130 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को

ठिकाने लगा दिया तो 67 साल पुराने पाकिस्तान की

क्या औकात है?!!

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button