Jokes

मजेदार जोक्स: एक बार एक आदमी अपनी बीवी के साथ बार में बैठा हुआ था, अचानक ही पति को टॉयलेट

बीवी- अजी सुनते हो…खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
पति- अनमैरिड
दे बेलन…दे चिमटा…दे फूकनी

आपको पता है की पॉपकॉर्न को गर्म तवे पर रखने पर वो उछलते क्यों है?
.
नहीं पता?
.
कभी खुद बैठ कर देखना..

पता चल जायेगा…

 

एक बार पप्पू बैंक मैनेजर से बोला

“मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिए”

बैंक मैनेजर- बैंक में खाता है?

पप्पू- अभी तो घर पर ही खाता हूं,

अगर लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा.

पत्नी- जानू आज रात तुम्हारी गर्लफ्रेंड घर पर रहने आ रही है.

इसलिए मैंने फ्रिज में बीयर और फ्रूट सलाद बना के रख दिया है.

रूम फ्रेशनर साइड टेबल पर है, नहाने का साबुन परफ्यूम भी बाथरूम में ही रखा है.

मैं बच्चों के साथ अपनी मम्मी के घर जा रही हूं, कल शाम तक आ जाउंगी

और अगर तुम्हारे प्रोग्राम में कोई बदलाव हो तो मुझे बता देना मैं वहीँ रूक जाउंगी.

अभी आपने ऊपर जो कुछ पढ़ा उसे कहते हैं, “मुंगेरी लाल का हसीन सपना”

टीचर (क्लास से)- बच्चों जानते हो…हमारी आने वाली पीढ़ी पोलर बीयर

और बाघ नहीं देख पाएगी?

पिंकू (बीच में बोलते हुए)- अरे तो हम क्या करें?

हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं, पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!

 

अध्यापक- बताओ इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?

रामू ने जवाब दिया- जब कोई इंसान गाड़ी पर हो और फाटक बंद होने से

पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले.

(रामू को क्लास का मॉनिटर बना दिया है)

एक औरत का पति मर गया.

वो बहुत जोर-जोर से रो रही थी

पोलिस आई और पूछा- ये सब कैसे हुआ?

औरत बोली- पता नहीं कैसे हो गया…

पोलिस- इन्होंने आखिरी बार कुछ बोला था?

औरत- हां….बोल रहे थे कि मेरा गला छोड़ दे डायन.

 

पप्पू की वाइफ हॉस्पिटल में एडमिट थी.

डॉक्टर- आई एम सॉरी आपकी वाइफ

ज्यादा से ज्यादा 2 दिनों की मेहमान हैं.

पप्पू- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब,

गुजर जायेंगे ये 2 दिन भी जैसे-तैसे.

मैडम- बताओ घरबार किसे कहते हैं?

एक पति के जीवन में इसके महत्त्व की विवेचना करो.

सोनू- घरबार का एक पति के जीवन में बहुत महत्त्व है.

घर में वाइफ द्वारा उत्पन्न किये गये उत्पाद और तनाव से मुक्त

होने हेतु पति घर से बार में चला जाता है

और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है.

घर और बार के इसी चक्र को ‘घरबार’ कहते हैं.

मैडम बेहोश…

दो सहेलियां बहुत दिन बाद एक-दूसरे से मिली.

पहली सहेली- तेरा बेटा कितना क्यूट है

दूसरी सहेली- हां, मेरे पति पर गया है

पहली सहेली- मुझे भी ऐसा ही लड़का चाहिए

पति- तो कल आ जाओ घर!

फंस गया बेचारा…..

पति अब हॉस्पिटल में एडमिट है.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button