Jokes

मजेदार जोक्स: संता प्लेन लेंड होते ही चिल्लाने लगा, “बेंगलोर आया…बेंगलोर आया…बल्ले बल्ले”

पत्नी मायके गई हुई थी तो उसे पति की बहुत याद आ रही थी.

एक दिन उसने अपने पति को फोन मिलाया.

पत्नी (रोमांटिक मूड में)- जानू! पता है, आजकल मुझे रातों को नींद नहीं आती है

पति- मुझे पता था, वहां भी जा कर दिन भर सोती रहती होगी

इसीलिए तो रात को नींद नहीं आती है तुझे

मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा.

पति- मैं तुम्हें जीवन भर धोखा देता रहा. सच तो यह है कि

दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे

पत्नी बोली, “मै भी सच बताना चाहूंगी. तुम बीमारी से नही मर रहे

मैने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है”

एक बार एक महिला की शव यात्रा निकल रही थी.

शव यात्रा के आगे आगे एक कुत्ता चल रहा था

और पीछे बहुत सारे आदमी लाइन में चल रहे थे.

तभी एक आदमी की नजर उन लोगों पर पड़ती है तो उसे

बड़ा अजीब लगता है. कुछ देर उस सारे मंज़र को देखने के बाद

जब उस आदमी से रहा नहीं गया तो वह महिला के पति

के पास आया और बोला, “भाई साहब ये सब कैसे हुआ?”

पति- यह जो कुत्ता आगे-आगे चल रहा है ना इसने

मेरी पत्नी को काट लिया था जिस वजह से वह मर गई.

आदमी (कुछ देर सोच कर)- भाई साहब, क्या एक दिन के लिए आप

यह कुत्ता मुझे उधार दे सकते हैं?

पति- जरूर, पर पीछे लाइन में लग जाओ!

पप्पू- मैंने तुम्हे बहुत दिनों से नहीं देखा

नेहा- मैं अपने गांव शादी में गयी थी,

वहां पर तुम्हारी बहुत याद आई.

पप्पू- फिर तुमने क्या किया?

नेहा- वहां एक लड़का बिलकुल तुम्हारे जैसा था,

मैंने उससे शादी कर ली

पप्पू बेहोश…

 

पत्नी(पति से)- कभी तुमने सोचा है कि अगर मेरी शादी

किसी और से हो जाती तो क्या होता?

पति बोला- मैं कभी किसी का बुरा नहीं सोचता

मंदिर के बाहर से पप्पू की चप्पल चोरी हो गयी.

वह गुस्से में कब्रिस्तान गया.

उधर बैठ गया और कहने लगा, “चप्पल चोर कहां जाएगा,

एक ना एक दिन यही आएगा”

पप्पू दारू पीते हुए पकड़ा गया.

जज- इस आदमी को क्यों पकड़ा गया?

वकील- ये आदमी दारू पीकर ड्राइवर के साथ झगड़ा कर रहा था

जज- क्या सबूत है कि इसने दारू पी रखी थी?

वकील- क्योंकि वहां ड्राइवर था ही नहीं,

अकेला ही लगा पड़ा था.

जज भी बेहोश….

अभी तक का सबसे खतरनाक जोक.

ट्रिंग…..ट्रिंग…..

हेल्लो… आंटी जी पायल है?

हां बेटा! दोनों पैरों में है!

दोस्तों, जोक्स पसंद आये हों तो लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button