Jokes

मजेदार जोक्स: पप्पू ने अपने बच्चे का नाम पाकिस्तान रखा, उसके दोस्तों ने पूछा- अरे तू तो बड़ा

आजकल के स्ट्रेस भरी इस लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी तरोताज़ा रहेगा. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़कर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा.

एक खान साहब को खाने के बाद उंगलियां चाटने

की बहुत आदत थी.

एक बार एक दावत में खाने के बाद उसने

उंगलियां चाटने शुरू कर दी.

बाजू वाले साहब ने भी अपना हाथ आगे कर के

कहा, “जरा इसे भी साफ कर दीजिए”

पुराने जमाने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी

दो औरतें आपस में बातें कर रही थीउनमें से एक

औरत के पति का नाम धनिया था.

पहली औरत- बहन आज खाने में क्या बनाया है?

दूसरी औरत- दाल चावल, सब्जी और

पप्पू के पापा की चटनी

 

पप्पू एक बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला…

पप्पू- भाई साहब एक काला बल्ब देना

दुकानदार- काला बल्ब किसलिए चाहिए?

पप्पू- मुझे दिन में सोने की आदत है इसलिए अंधेरा करना है.

पप्पू ट्रेन की पटरी पर सो गया.

एक आदमी बोला ट्रेन आएगी तो मर जाएगा.

पप्पू- साले अभी प्लेन ऊपर से गया कुछ नही हुआ.

तो ट्रेन क्या चीज है

भक्त- बाबा बरकत नहीं हो रही

निर्मल बाबा- किस तारीख को तुम्हारा जन्म हुआ था?

भक्त- दो तारीख को

निर्मल बाबा- तो तुम्हें सरनेम के पीछे टू लगाना पडे़गा

तभी बरक़त आएगी

भक्त(मायूस होकर)- बिना टू लगाए कुछ नहीं हो सकता

क्या?

निर्मल बाबा- नहीं, वैसे टू लगाने में क्या परेशानी है?

सरनेम क्या है तुम्हारा?

भक्त- पंडित रामेश्वर झा

आज का मेरी तरफ से ज्ञान…

ऑफ़िस के लिए जाते वक़्त जो कुत्ता सोते हुए मिलता है,

वही कुत्ता वापस आते वक़्त भी अगर सोते हुए मिल जाए

तो समझ जाना जिंदगी कुत्ते से भी बदतर हो गयी है.

पप्पू क्लास में शरारत कर रहा था.

मैडम- एक तो इतनी लेट आता है

ऊपर से शोर मचाता है

पप्पू- क्या करूं मैडम बचपन से ही ऐसा हूं

मैडम बच्चे का बैग चेक करने लगी

मैडम- इतनी छोटी से उम्र में

सनी लियोनी की फोटो बैग में रखता है

पप्पू- तो क्या आपका रखूं?

बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा

हर बार बारात से लौटते वक्त लड़को को ये गलतफहमी जरूर हो जाती है

की रात भर रुकता तो कोई न कोई लड़की तो जरूर सेट हो जाती…

एक हॉट लड़की मॉल में सेल्फी ले रही थी

लड़की- जानू आपने मेरी सेल्फी देखी थी

लड़का- हम्म जानेमन तुम तो कमाल की दिख रही थी

लड़की- सो स्वीट

तुमको सबसे अच्छी DP कौन सी लगी?

लड़का- जिसमें तुम्हारा पूरा चेहरा

छिप गया था वो वाली

दोस्तों, जोक्स पसंद आये हों तो लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button