Jokes

मजेदार जोक्स: एक जिन्न बंद बोतल से आजाद होने के बाद अपने मालिक से कहता है, जिन्न- क्या हुक्म है

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पत्नी- आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये?

पति- भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे…

तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….

पत्नी (आंसू पोछते हुऐ)- सच्ची…आपके लिये खीर ले कर आती हूं

पत्नी- क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते!

पति- अब क्या हुआ?

पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो

पति- भगवान के वास्ते अब बताओ भी हुआ क्या है?

पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है

‘मॉय डॉक्यूमेंट’ तुम उसका नाम ‘आवर डॉक्यूमेंट’ भी तो रख सकते थे ना

पति बेहोश

इतनी रिसर्च करने के बाद भी

कोई ये नहीं पता लगा पाया कि
.
.
.
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो

तो बस आधा “कप” ही क्यों बोलते हैं?

बहुत मोटा व्यक्ति दर्जी की दुकान पर पहुंचा.

दर्जी ने बड़ी मेहनत से नाप लिया और हांफते हुए

बोला, “पांच सौ रुपए सिलवाई लगेगी”

आदमी- फोन पर तो पचास रुपए बोले थे

दर्जी- वह शेरवानी का रेट बताया था शामियाने का नहीं

पप्पू- तुम जो लड़की देखने गए थे उसका क्या हुआ?

रामू- मैंने मना कर दिया क्योंकि उसने बहुत से

मैडल जीते हुए थे

पप्पू- बहुत अच्छी बात है कि उसने मेडल जीते हुए थे

रामू- लेकिन वो सारे मेडल बॉक्सिंग के थे.

पत्नी रसगुल्ले खा रही थी.

पति बोला मुझे भी taste कराओ.

बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया.

पति- बस एक?

बीवी- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही Taste है

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर रेस्टोरेंट गया.

वेटर- खाने में क्या चाहिए?

लड़की-सब्जियों वाली गुजिया

वेटर(आश्चर्य में)- यह क्या होता है?

लड़का- गंवार है, मोमोज मांग रही है

पति ने पत्नी से कहा, “तेरे बाप की जले पर

नमक छिड़कने की आदत गई नहीं”

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से मुझसे पूछ रहे थे

मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना!!!

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया

और सारी लड़कियां देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लड़कियां बेहोश.

सोचो क्या कहा होगा?
“थोड़ी जगह देना बहिन जी..झाड़ू लगाना है”
हाय रे बेरोज़गारी…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button