Jokes

मजेदार जोक्स: लंदन की यूनिवर्सिटी में क्लास चल रही थी, प्रोफेसर- अच्छा बताओ दुनिया में सबसे नीच

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

हरयाणवी लड़का शहर पढ़ने गया…

लड़की- तुम्हारा निक नेम क्या है?

लड़का- ये क्या होता है?

लड़की- अरे तुमको घर पर सब

किस नाम से बुलाते हैं?

लड़का- कंजर

लड़की एक कपड़े की दुकान पर गयी…

लड़की- ये टी-शर्ट कितने की है?

दुकानदार- बस एक बार आई लव यू बोल दो

लड़की- अच्छा ये जींस कितने की है?

दुकानदार- बस एक किस और जींस आपकी

लड़की- ठीक है तो फिर दोनों पैक कर दो,

बिल मेरी दादी देंगी

पति और पत्नी घूमने निकले…

टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा.

उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में कि वो

अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पर बांध देगी.

पत्नी पति की आंखों में देखकर बोली, “सोचना भी मत…डिज़ाइनर पीस है”

संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया!

गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”

संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.

गुरूजी ने संजू से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”

संज- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा”

औरत- पंडित जी, मेरी शादी को 5 साल हो गए

पर एक भी बच्चा नहीं हुआ

पंडित- मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया जला दूंगा,

फिर भगवान की कृपा से बच्चा हो जाएगा

10 साल बाद…

पंडित उस औरत के घर गए तो देखा उस घर में 10 बच्चे थे.

पंडित- मुबारक हो, बच्चों के पापा कहां हैं?

औरत- बद्रीनाथ गए हैं दीया बुझाने

पत्नी रसगुल्ले खा रही थी.

पति बोला मुझे भी टेस्ट कराओ.

बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया.

पति- बस एक!

बीवी- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है

जिंदगी में सिर्फ दो तरह के दोस्त ही सच्चे दोस्त होते हैं.

बचपन में तो क्लास वाले और जवानी में गिलास वाले.

बाकी तो सब मतलबी होते हैं.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button