Viral

सपना चौधरी का डांस है धमाल, विडियो में देखें हरयाणवी ठुमके

सपना चौधरी का डांस: हरियाणा की शान सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं. सपना चौधरी का डांस और सपना चौधरी डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने ही रहते हैं. भले ही वह “तेरी आंख्यो का यो काजल” गीत हो या फिर कोई और, सपना चौधरी का डांस और उनके ठुमके बेहद कातिलाना होते हैं. एक बार फिर से सपना चौधरी इंटरनेट की सर्च नंबर वन बन चुकी है. सपना चौधरी का डांस विडियो तो आपने बखूबी देखें होंगे कि किस तरह वह स्टेज पर आग लगा देती हैं लेकिन आज हम आपके लिए जो डांस विडियो लाये हैं, वह सपना ने किसी स्टेज शो पर परफोर्म नहीं किया बल्कि इस बार उनके लटके झटके का लुत्फ़ उनके अपने फॅमिली फंक्शन में देखने को मिला है.

दरअसल हाल ही में सपना चौधरी डांस विडियो सामने आया है जिसे इंटरनेट पर जम कर शेयर किया जा रहा है. ख़बरों की माने तो सपना चौधरी का डांस उनके भाई की शादी में देखने को मिला था जिसे किसी ने अपने कैमरा में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सपने चौधरी डांस विडियो में एक लेडीज संगीत इवेंट में खूब जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. बहरहाल चलिए देखते हैं सपना चौधरी का डांस.

सपना चौधरी का डांस है कमाल

बॉलीवुड जगत और हरियाणा की स्टेज पर सपना चौधरी का डांस सबसे उम्दा माना जाता है. ऐसे में मौका अगर उनके भाई की शादी का हो तो वह भला कैसे पीछे रह सकती हैं. इंटरनेट पर हाल ही में सपना चौधरी डांस विडियो सामने आया है जिसमे सपना अपने परिवार के मेंबर्स के साथ खूब मस्ती कर रही हैं और नाचते हुए नजर आ रही हैं. सपना चौधरी की इस विडियो में एक लड़का भी है जो लड़की का भेस बना कर नाच रहा है. सपना चौधरी का डांस उनके परिवार वालों को भी मात देता नजर आ रहा है. यकीन ना आए तो खुद ही इस विडियो को देख लें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी का डांस बना मिसाल

अपने डांस से अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी टेलीविज़न के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 11″ का हिस्सा रह चुकी है. इस शो में उनकी फैन फोल्लोविंग बाकी लोगों से काफी अधिक थी. बिग बॉस के जरिये सपना चौधरी डांस विडियो देश भर में लोकप्रिय हो गए हैं. आपको बता दें सपना चौधरी जब से बिग बॉस से लौटी हैं, तब से वह कईं भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है. सपना चौधरी  बहुत जल्द “दोस्ती के साइड इफेक्ट्स” फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी का डांस इतना पोपुलर हो चुका है कि बड़े बड़े कलाकार भी उन्केगीतों में उनकी बराबरी करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. बीते दिन हिना खान ने अपना 31वां जन्म दिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने सपना चौधरी की यादों को ताज़ा करने के लिए उनके सुपरहिट गीत “आंख्यो का यो काजल” पर जमकर डांस किया. चलिए देखते हैं हिना का ये शानदार विडियो.

सपना चौधरी के नए गाने- sapna new song 2018

सपना चौधरी के गाने इन दिनों सफलता के सातवें आसमान को छू रहे हैं. इन दिनों गूगल पर  ‘sapna new song’ या फिर ‘sapna video song’ सबसे अधिक सर्च किए जा रहे है. ज्सिके कारण सपना गूगल सर्च लिस्ट में अव्वल स्थान पर मौजूद हैं. सपना के गाने पोपुलर होने के पीछे सपना की दिन रात की गयी मेहनत ही है. उनके ठुमके किसी भी व्यक्ति को नाचने पर मजबूर कर देते हैं. शायद इसलिए सपना को हरयाणा की शान कहा जाता है. आए दिन सपना चौधरी के नए गाने यूट्यूब पर अपलोड किए जा रहे हैं, जो उनकी छोहरत में चार चाँद लगा रहे हैं.

यदि आप सपना चौधरी वीडियो डाउनलोड डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो आप आसानी से इन्हें गूगल पर सर्च कर सकते हैं या फिर युट्यूब पर देख सकते हैं. हरयाणवी वीडियो सांग में सबसे ऊपर सपना चौधरी के गीत आते हैं. सपना चौधरी 2018 की डांस क्वीन है जिन्हें अब हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा भारत देश जानता है. गौरतलब है कि आज भले ही सपना चौधरी बिग बॉस शो की विन्नर नहीं है लेकिन बिग बॉस ने सपना की रातों रात सबके दिलों में बसा दिया जिसके कारण आज देश कर हर बच्चा बच्चा भी सपना के गानों पर झूम रहा है.

सपना चौधरी के अन्य गीत- sapna new song video

ठुमका और डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का अंदाज़ एक बार फिर से लोगों को घायल करने वाला है. दरअसल, इस बार सपना सपने गीत ‘सुपरस्टार’ से वापसी कर रही हैं. कुछ समय पहले ही इस गीत का टीजर लांच किया गया था जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. रातों रात सपना हरयाणवी डांसर का यह टीजर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल था. आपको बता दें कि sapna new song ‘सुपरस्टार’ उनके बाकी गीतों से हटके होने वाला है. दरअसल इस गीत में सपना के फैन्स को उनका अलग ही स्वैग देखने को मिलेगा.

इंटरनेट पर हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on


सपना का हर डांस विडियो एक से बढ़कर एक होता है. लेकिन ‘सुपरस्टार’ गीत सपना का ऐसा पहला डांस विडियो है, जिसके टीजर ने ही रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग इस टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. जिसके कारण अभी तक इस गीत को यूट्यूब पर 11 लक्ष से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गीत में सपना को आप मॉडर्न अंदाज़ में देखेंगे. इस गाने को माही चौहान ने गाया है और फरिस्ता ने इसे डायरेक्ट किया है। सपना चौधरी और सोनू गौड़ ने वीडियो में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी सपना के विडियो ‘ राम की सू’ को दरशकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस गीत को अभी तक 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को सोमवीर काठुरवाल ने गाया था और इसके बोल पंडित मंगे राम ने लिखे हैं. हाल ही में सपना ने इंसटा ग्राम पर अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सपना गहनों से सजी हुई हैं जिसके कारण वह किसी परी से कम नही दिख रही.

Back to top button