Jokes

मजेदार जोक्स: खचाखच भरी बस में एक लड़की सफर कर रही थी, अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा और एक लड़के

पूरे दिन काम करके इंसान कुछ वक्त सुकून का बिताना चाहता है. कुछ लोगों को तो काम के बीच-बीच में अपने मूड को फ्रेश करने के लिए ब्रेक की जरूरत पड़ती है. ऐसे में चुटकुलों से बेहतर और क्या चीज हो सकती है? जी हां, इंटरनेट पर मौजूद चुटकुलों को पढ़कर आप अपना मूड चुटकी में फ्रेश कर सकते हैं. इसलिए आज के इस पोस्ट हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द हो जाएगा.

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा

बच्च- मां में इतना बड़ा कब होऊंगा

कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?

मां- बेटा, इतना बड़ा तो अभी तेरा बाप भी नहीं हुआ है

लड़की- जानू कोई अच्छा सा मोबाइल बताओ ना

लड़का- नया IPhone आ रहा है

लड़की- नहीं कोई और बताओ?

लड़का- क्यों?

लड़की- क्योंकि इतना महंगा तुम लेकर दे नहीं पाओगे

 

पत्नी- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?

पति- शाहजहां से भी ज्यादा

पत्नी- मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे?

पति- मैं तो प्लाट ले भी चुका हूं पगली देर तू ही

कर रही है

पुत्र- मां में भी तलाब में तैरना चाहता हूं

मां- नहीं! बेटा डूब जाओगे

पुत्र- लेकिन पिताजी तो घंटे भर से तालाब मे तैर रहें है

मां- बेटा तुम्हारे पापा का बीमा हो चुका है

 

गोलू मोबाइल कंपनी से- मेरे फोन का बिल ज्यादा आया है.

इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है

महिला अधिकारी- अच्छा आपका प्लान क्या है?

गोलू- अभी तो मार्केट आया हुआ हूं, शाम को जिम और फिर डिनर

अपना बताइए…

टीचर- ये बता कि चार आदमी एक खेत 3 दिन में जोतते हैं

तो तीन आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?

कपिल- सर वो तीन आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं

टीचर- क्यों?

 

कपिल- अरे वो वैसे ही दुखी होंगे कि चौथा आदमी

का काम भी उन्हें ही करना होगा.

टप्पू नया कलर टीवी लाया और पानी में डुबोने लगा.

पप्पु सिंह ने देखा तो पूछा- ये तुम क्या कर रहे हो?

टप्पू- चेक कर रहा था कि रंग तो नहीं निकल रहा,

अभी 1 साल गारंटी में है

 

पप्पू खिड़की से झांक कर एक लड़की को छेड़ रहा था…

“झलक दिखला जा…झलक दिखला जा”

लड़की चप्पल उतार कर बोली…

“एक बार आजा आजा आजा आजा आजा”

बाप- बेटा तू शेर का पुत्र है, शेर का…

बेटा- अच्छा हुआ पापा आपने बता दिया…स्कूल में टीचर भी यही कह रही थी

कि तू किस जानवर का बेटा है?

मां (बेटे से)- बेटा, क्या इसी दिन के लिए तुझे पढ़ा लिखाकर

बड़ा किया था मैंने?

पप्पू- मुझे क्या पता मां आप खुद याद करो…

बस फिर क्या था…दे चप्पल, दे जूता, दे चप्पल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें,

 

Back to top button