Jokes

मजेदार जोक्स: एक औरत विधवा पेंशन का फार्म भरने गई, अधिकारी- आपके पति को गुजरे हुए कितना समय

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर आपकी सारी टेंशन छू मंतर हो जाएगी और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

सास- जमाई राजा, अगले जन्म में क्या बनना चाहेंगे?

जमाई- जी, छिपकली बनूंगा!

सास- वह क्यों?

जमाई- क्योंकि…आपकी बेटी सिर्फ छिपकली से ही डरती है

 

संता- भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है

बंता- अरे जाता हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं

संता- क्यों भाई? कौन से स्कूल जाता है?

बंता- कन्या पाठशाला

खाना खाने बैठे पति ने पत्नी को आवाज लगाई, “अरे सुनती हो भाग्यवान

यह जो तुमने सब्जी बनाई है उसे क्या कहते हैं?”

पत्नी- क्यों, किस लिए पूछ रहे हो?

पति मुझसे भी तो स्वर्ग में पूछा जाएगा, “क्या खाकर मरे थे”

 

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?

मरीज- जी मंदिर चला जाता हूं.

डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान लगाते हो वहां?

मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,

फिर उन लोगों को देखता रहता हूं

औरत- भैया दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो.

दूधवाला- मिलावट की बात आप तो करो ही मत बहनजी.

अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..

शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं करते हैं उस पर. लाओ चुपचाप भगौना

 

पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा,

“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिससे मैं सुन्दर दिखूं”

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया.

एक नवविवाहित पत्नी ने एक रात अपने पति से

कहा, “चलो दो से तीन हो जाते हैं”

पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा

लिया, “हां मेरी जान क्यों नहीं?”

पत्नी- मुझे ख़ुशी है कि तुम्हें इतना अच्छा लगा,

कल सुबह मेरी मां हमारे साथ रहने आ रही है

पप्पू अपने दोस्त से…

 

संडे की सुबह देर तक अगर आपके घरवाले आपको सोने देते हैं तो…

या तो आपकी सैलरी अच्छी है, या उनको आपसे कोई उम्मीद नही है.

एक आदमी की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गयी.

वो आदमी रोज उसको फोन करता.

एक दिन सास बोली- हमारी बेटी तुमसे नाराज है

वो नहीं आएगी वापस, फिर रोज-रोज फोन क्यों करते हो?

आदमी बोला- सुनकर अच्छा लगता है

 

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी.

डाक्टर ने कहा, “इनको अच्छा खाना दो,

हमेशा खुश रखो..घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,

फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ…

तो ये छह महीने में ठीक हो जायेंगे”

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा, “क्या कहा डाक्टर ने?”

पत्नी- डाक्टर ने जवाब दे दिया है

पत्नी (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब,मेरे पति नींद में बड़बड़ाते हैं

डॉक्टर- इसका कोई इलाज नहीं हैं

पत्नी- कम से कम ऐसी कोई दवा तो दीजिए

जिससे उनका बड़बड़ाना साफ सुन सकूं

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button