Bollywood

कपूर खानदान में छाई शोक की लहर, हो गया एक युग का अंत, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ये सितारे

दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कूपर की पत्नी कृष्णा राज कपूर आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गयीं. बता दें, 87 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. जैसे ही ये खबर आई कपूर फैमिली के चेंबूर स्थित घर पर सितारों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान उनकी बेटी रीमा जैन काफी भावुक नजर आयीं. रीमा जैन के दोनों बेटे अरमान मलिक और अदार मलिक भी अपनी मां को संभालते हुए नजर आये. कपूर खानदान का हर दिग्गज कलाकार इस दुखभरी घड़ी में एक साथ नजर आया.

इस वजह से दुनिया को कह गयीं अलविदा

बता दें, कृष्णा राज कपूर काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा. सोमवार सुबह 4 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. 1931 में जन्मी कृष्णा राज कपूर का नाम शादी से पहले कृष्णा मल्होत्रा था. साल 1946 में राज कपूर से शादी करके वह कृष्णा राज कपूर बन गयीं. दोनों के 3 बेटे और 2 बेटियां हैं जिनका नाम रणधीर, ऋषि, राजीव, रितु और रीमा है.

शाम को 5.30 बजे होगा अंतिम संस्कार


रणधीर कपूर ने बताया कि शाम को 5.30 बजे चेंबूर स्थित एक शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ये खबर सुनते ही कपूर मैंशन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सितारों की भीड़ लग गयी. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने ट्विटर के ज़रिये भी अपना शोक व्यक्त किया. रवीना टंडन ने कहा कि, ‘कृष्णा राज कपूर का इस दुनिया से जाना एक युग का अंत है’. रवीना के अलावा सोहा अली खान, सुहेल सेठ, सोफी चौधरी, मधुर भंडारकर और अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके अपना शोक जाहिर किया. पोती रिद्धिमा कपूर ने भी अपनी दादी के साथ कई तस्वीरें शेयर करके अपना दुख और प्यार दोनों व्यक्त किया. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “I love you. I will always love you- RIP dadi”

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ये सितारे

बता दें, कृष्णा राज कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उनके चेंबूर स्थित घर पहुंचे. अंतिम दर्शन के लिए सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, सुनीता कपूर, काजोल, संजय कपूर, प्रेम चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन समेत कई अन्य सितारे पहुंचे.

देखें तस्वीरें-

Back to top button