Jokes

पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा, पति- डार्लिंग, बताओ तुम्हें क्या चाहिए?

पापा और एक 15  साल का बेटा होटल में गए.

पापा- वेटर एक बियर और एक आइसक्रीम लाओ

बेटा- पापा आइसक्रीम क्यों आप भी बियर लो ना

फिर क्या था दे चप्पल…दे चप्पल

एक परेशान व्यक्ति मनोचिकित्सक के पास गया…

मनोचिकित्सक- हमें तुमारी याद्दाश्त मिटानी पड़ेगी, क्या तुम तैयार हो?

आदमी- जी डॉक्टर साहब मैं तैयार हूं…

याद्दाश्त मिटाने के बाद…

मनोचिकित्सक- तुमको कुछ याद है?

आदमी- मुझे कुछ भी नहीं याद, बस पत्नी का नाम याद है…

मनोचिकित्सक- पूरा सिस्टम फॉर्मेट कर दिया, लेकिन वायरस नहीं गया

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया.

दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया.

बीवी- मेरे बाल देखो..मैंने मेकअप नहीं किया हुआ..

घर की हालत देखो..मैं अभी तक गाऊन में हूं और मैं आज इतनी थकी हूं

कि रात का खाना नहीं बना सकती. क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया?

पति- जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था.

मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले.

टीचर- बच्चो बताओ मां-बाप के बगैर घर क्या है?

पिंटू- गर्लफ्रेंड को बुलाने की बेहतरीन जगह

टीचर- भाग यहां से दुबारा दिखाई दिया तो टांगे तोड़ दूंगा

कोर्ट में केस चल रहा था.

केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला..

वकील- माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक

मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये

जज- किताब पेश की जाये

किताब पेश की गयी..

जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे.

जज (मुस्कुराते हुए)- बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये

फोन की घंटी बजी.

संता ने फोन उठाया तो दूसरी ओर से आवाज़ आयी…

कॉलर- हेलो, फ्रिज चल रहा है?

संता- हां चल रहा है, आप कौन?

कॉलर- तो फिर पकड़ लो, वर्ना भाग जायेगा

कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया…

कॉलर- हेलो, फ्रिज है?

संता (गुस्से से)- नहीं है

कॉलर- कहा था ‘पकड़ लो भाग जाएगा’

लो भाग गया ना..

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button