Jokes

मजेदार जोक्स: पत्नी ICU में थी और पति का रो-रोकर बुरा हाल था, डॉक्टर- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं

संडे को बनाना चाहते हैं फनडे तो पढ़े ये मजेदार जोक्स. हंस-हंस कर हो जाएगा बुरा हाल.

एक औरत ने दूसरी औरत से कहा- मेरे पति मुझे बहुत

प्यार करते हैं. कहते हैं तुम सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहोगी.

दूसरी औरत बोली- ये मर्द ऐसे ही होते हैं,

सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा

लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने पार्क में जाता है,

लड़का मैं कल तुम्हारे घर गया था.

हमारी शादी होना बहुत ही मुश्किल है.

प्रेमिका- लेकिन क्यों डार्लिंग ऐसा क्या हुआ?

तुम पापा से मिले क्या?

लड़का- नहीं तुम्हारी बहन से मिला था, सॉलि़ड लगती है यार…

लड़की अभी तक बेहोश पड़ी है.

शादी के दूसरे दिन…

सास- ये क्या बहु हाथ खाली क्यों? अच्छे नहीं लगते ऐसे

बहु- मोबाइल चार्जिंग पर लगाया है मांजी,

सास- अरे करमजली चूड़ी नहीं है हाथ में

टीचर- नालायक पढ़ ले..कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?

संजू- हां मैं रोज़ खोलता हूं एक बुक

टीचर- कौन सी?

संजू- फेसबुक

थप्पड़ पे थप्पड़…

पप्पू ने चिंटू से सवाल किया.

नए साल में मैं तुमसे एक सवाल पूछता हूं, उसका जवाब देना..

पप्पू- पत्नी और मीडिया में क्या समानता है?

चिंटू- दोनों ही एक बात को जब तक

हजार बार न बता दें, उन्हें चैन नहीं मिलता

पत्नी- भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो सब काम अच्छे होते हैं

पति- मैं नहीं मानता…शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था

पप्पू अपनी पत्नी को हनीमून पर मनाली ले गया.

पत्नी- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?

पप्पू- 72 प्रतिशत

पत्नी- सौ प्रतिशत क्यों नहीं?

पप्पू- 28% जीएसटी है ना पगली.

एक आदमी दूसरे आदमी से…

भाई ये ख़ुशियाँ क्या होती हैं?

दूसरा- पता नही भाई, मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी

आंखें और दिल आपस में बात कर रहे थे….

दिल बोला- आंख तुम लड़ाते हो और दर्द मुझे होता है..!!

आंख बोली- दिल तुम लगाते हो और रोना मुझे पड़ता है..!!

इतने में गाल बोला- चुप करो यार…तुम दोनों के चक्कर में हर बार

मार तो मुझे ही खानी पड़ती है

कम्पनी बॉस- तुम्हे तो अभी कुछ नहीं आता और तुमने

अपने बायोडाट में लिखा था, तुम्हारा अनुभव 5 साल का है….!!

रामू ने जवाब दिया- हां सर, मैंने बिलकुल सही लिखा था….

मेरा बेटा ‘अनुभव’ 5 साल का है

सर ने क्लास में पूछा- एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

लड़का- आलिया भट..

सर छड़ी हात में लेकर- यह सीखे हो?

दूसरा लड़का- यह तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है..

टीचर, स्टूडेंट्स से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?

स्टूडेंट- चिड़िया बनकर..

टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?

स्टूडेंट- जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा

मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली.

मुर्गा- हम मर गए थे क्या?

मुर्गी- शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी,

पर मां चाहती थी कि लड़का नेवी में हो

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button