Jokes

शादी की पहली रात पप्पू ने अपनी सास को फोन लगाया, पप्पू- आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं

जैसे हमारा शरीर दिनभर काम करके थक जाता है वैसे ही हमारा दिमाग भी दिनभर काम करके थक जाता है. शरीर को तो आप आप रेस्ट करके आराम दे सकते हैं लेकिन दिमाग को आराम कैसे दिया जाए? इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपकी दिनभर की थकान चुटकी में उतर जायेगी और साथ ही आपका माइंड भी फ्रेश हो जाएगा.

पड़ोस वाली आंटी- अरे बेटा, तुम तो बड़े हो गए हो

लड़का- हां आंटी, और कोई ऑप्शन ही नहीं था

एक लड़का गधे के सामने गिर गया.

एक खूबसूरत लड़की ने देखा और कहा, “अपने बड़े भाई

के पैर छू रहे हो?”

लड़का- जी भाभीजी

ठोको ताली…..

टीचर- एक औरत 1 घंटे में 50 रोटी बनाती है,

तो 3 औरत 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?

बच्चा- एक भी नहीं बनाएंगी

टीचर- कैसे?

बच्चा- क्योंकि अकेली है इसलिए काम कर रही हैं.

तीनों मिलकर तो सिर्फ पंचायत करेंगे पंचायत.

टीचर बेहोश…

तीन दोस्त स्वर्ग के अंदर जा रहे थे कि यमदूत ने उन्हें रोक लिया

और कहा…

यमदूत- स्वर्ग का दरवाजा ठीक कराना है,

जरा तीनों अपना-अपना एस्टिमेट बताओ

पाकिस्तानी बोला- नौ हजार रुपए

यमदूत- यह कैसे?

पाकिस्तानी- 3 हजार का मटेरियल,

3 हजार मजदूरी और 3 हजार मुनाफा

अब चीनी का अनुमान- तैतीस हजार…

11 हजार का मटेरियल, 11 हजार रुपए मजदूरी

और 11 हजार मुनाफा

भारतीय- उन्नतीस हजार

यमदूत- यार! यह कैसा एस्टिमेट है?

भारतीय- सीधा-सा…10 हजार मेरे, 10 हजार तुम्हारे और नौ हजार

पाकिस्तानी ठेकेदार के….वह काम अच्छे से काम निपटा देगा..

एक चौथी क्लास के लड़के ने

सातवीं क्लास की लड़की को प्रपोज किया…

लड़का- आई लव यू

लड़की- पागल अपनी उम्र देख

लड़का बोला- मैं तुम्हारे प्यार में पागल हूं

लड़की- चल भाग यहां से

लड़का- दीदी प्लीज सेट हो जाओ ना

अध्यापिका- बादल काले क्यों होते हैं?

पप्पू (कुछ देर सोचने के बाद)- रोज धूप में घूमेंगे तो काले हो ही जाएंगे.

एक दिन पप्पू किसी काम से बाहर जा रहा था.

तभी एक काली बिल्ली उसका रास्ता काट गई.

पप्पू कुछ देर वहां रुक गया, ये देखकर बिल्ली हंसते हुए

बोली, “अबे जा निकल जा, तेरी तो शादी हो चुकी है,

अब इससे बुरा तेरा क्या होगा?”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button