Trending

काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय

काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय: काली मिर्ची एक तरह का मसाला है जिसका इस्तेमाल हर रसोई घर में किया जाता है और साथ में ही यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिससे विभिन्न रोग एवं विकारों के लिए दवाइयां बनाई जाती हैं. काली मिर्च को अंग्रेजी में ब्लैक पेपर्स कहा जाता है. हर भारतीय व्यंजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए काली मिर्च का उपयोग किया जाता है ज्योतिषी विद्या के अनुसार काली मिर्च के साथ कई प्रकार के टोटके भी किए जाते हैं. दरअसल काली मिर्च कईं प्रकार के टोने टोटकों में इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आने वाले हैं. तंत्र विद्या के अनुसार काली मिर्च से कुछ ऐसे टोटके भी हो सकते हैं जिन से हमें आपार धन की प्राप्ति हो सकती है.

आजकल के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है की लोगों के खर्चे उनकी आमदनी से दुगुने हो चुके हैं. ऐसे में धन प्राप्ति के सपने हर कोई देखता ही है. आज हम आपको काली मिर्ची के कुछ ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप कुछ ही समय में माला माल हो सकते हैं.

काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय

– यदि आप पैसों के लेन देन के लिए घर से निकल रहे हैं तो अपने घर के दरवाजे पर काली मिर्च आवश्य रखें. अब आप घर से जब भी बाहर निकलेंगे, तो उसी काली मिर्च पर अपना पैर रख कर बाहर जायें. ऐसा करने पर आपके काम में आपको सफलता जरुर मिलेगी और धन में बढ़ोतरी होगी.

– यदि आप बिजनेस में हाथ डाल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपको कुछ लाभ नहीं हो रहा या फिर आप नौकरी पेशे से अधिक आमदन नहीं कमा पा रहे हैं तो घर से बाहर निकलने के समय काली मिर्च के टोटके का इस्तेमाल जरुर करें. इसके लिए आप घर से बाहर निकलते समय 5 काली मिर्च के दाने अपने साथ आवश्य ले जाएँ. अब रास्ते में किसी चौराहे पर रुक कर 7 बार उन दानो को अपने सिर के ऊपर से वार कर चरों दिशायों में एक एक दाना फेंक दें और अंतिम दाने को आसमान की तरफ फेंक दे ऐसा करने से आपको बहुत जल्द धन की प्राप्ति होगी.

– लक्ष्मी माता को धन की देवी के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि जब लक्ष्मी माता मेहरबान होती है तो गरीब को भी साहूकार बना देती है. ऐसे में आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करें. इसके लिए  आप हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी देवी की कमलगट्टे की माला से श्री का जाप करें शीघ्र ही मां लक्ष्मी देवी आप पर मेहरबान होगी और आपके घर धन की कृपा बरसायेगी.

– कुबेर जी को धन का देवता कहा जाता है इसलिए अपने घर के मंदिर में कुबेर जी की मूर्ति एवं कुबेर यंत्र की स्थापना करें और रोज उसके उनकी पूजा करें. इसके साथ ही आप धन की प्राप्ति के लिए श्मशान घाट में या फिर महादेव के मंदिर में शुद्ध देसी दूध में ताज़ा शहद मिलाकर चढ़ाएं. ऐसा करने से कुबेर जी आपसे प्रस्सन होंगे और आपके घर में धन की कमी नहीं आने देंगे.

Back to top button