मजेदार जोक्स: अमेरिका से पप्पू का दोस्त भारत घूमने आया, पप्पू उसे अपने साथ घूमाने ले गया
आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफ में लोग जैसे मुस्कुराना भूल गए हैं. उन्हें खुश रहने की भी वजह तलाशनी पड़ती है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपकी हंसी छूट जायेगी. आपको खुश रहने और मुस्कुराने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन जोक्स को पढ़कर आपके चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जायेगी और मूड भी फ्रेश हो जाएगा. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
अमेरिका से पप्पू का एक दोस्त भारत घूमने आया.
पप्पू उसे घूमाने ले गया.
क़ुतुब मीनार के पास पहुंचकर पप्पू का दोस्त उससे बोला…
दोस्त- ये क़ुतुब मीनार कितने दिन में बना है?
पप्पू- एक महीने में
दोस्त- ये हमारे मुल्क में तो 2 हफ्ते में बन जाता है
थोड़ा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर पप्पू से पूछा…
दोस्त- ये लाल किला कितने दिन में बना है?
पप्पू- सिर्फ दो हफ्ते में
दोस्त- हमारे मुल्क में तो 3 दिनों में बन जाता है
जब वे दोनों ताजमहल के पास से गुज़रे तो
दोस्त ने पप्पू से फिर पूछा…
दोस्त- ये ताजमहल कितने दिन में बना है?
पप्पू- मैं खुद हैरान हूं कि कब बना, कल शाम को तो नहीं था.
एक बैंक में डाका पड़ा.
डकैत ने नोट बटोरे और जाते-जाते एक
व्यक्ति की कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर पूछा,
“क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है?”
उस व्यक्ति के हां कहने पर उसने उसे गोली मार दी. वह वहीं ढेर हो गया.
अब वह डकैत राजू की ओर मुड़ा और
उससे पूछा, “क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है?”
राजू बोला- नहीं जी, मैंने तो आपको बैंक लूटते नहीं देखा
फिर बगल में खड़ी अपनी बीवी की
ओर इशारा करके बोला- हां, इसने जरूर देखा है
पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी.
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है कि “flat 70% off”
दुकानदार कोमा में है
एक लड़का रोज कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था.
एक दिन मौका देखकर उसने लड़की को पकड़ लिया.
लड़की- तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो,
मेरा पहले से एक बॉयफ्रेंड है
लड़का लड़की के कान के पास मुंह ले जाकर धीरे से बोला
“दीदी, आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या?”
शर्मा जी की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर.
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शर्मा जी- कल रात को जब मेरा पैग 3 घंटे तक ख़त्म नहीं हुआ.
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.