दशहरे में करें ये आसान टोटके, जीवन से खत्म होंगे सारे संकट, होगा भय का नाश
हिंदू धर्म में दशहरे के त्यौहार का बहुत ही महत्व माना गया है इस दिन भगवान श्री राम जी ने बुराई का खात्मा करके सारे संसार को भय से मुक्त कराया था जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं रावण के अत्याचारों से सभी लोग काफी दुखी थे उसी दुष्ट रावण से भगवान श्री राम जी ने सभी को मुक्ति दिलाई थी तभी से अच्छाई पर बुराई की जीत का त्यौहार दशहरे के रूप में मनाया जाता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दशहरे के कुछ ऐसे टोटके बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपने जीवन के सभी संकटों को दूर कर सकते हैं और आप अपने जीवन से भय को समाप्त कर सकते हैं।
आइए जानते हैं दशहरे के इन टोटकों के बारे में
शमी के पेड़ की पूजा
इस बात की जानकारी बहुत ही कम व्यक्तियों को होगी कि जब राम जी ने शमी के पेड़ के आगे रावण वध के लिए शक्ति मांगी तो शमी के वृक्ष ने भी राम को विजय होने का आशीर्वाद दिया था तभी से शमी के पेड़ को दशहरे के दिन शाम के समय कुछ जानकार व्यक्ति द्वारा पूजा जाता है अगर आप दशहरे की शाम को शमी के पेड़ के पास जाएं और वहां पर खड़े होकर अपनी सभी समस्याओं को बताएं एवं लाल धागा ले और वृक्ष को नमन करने के पश्चात तने के चारों तरफ बांध दें अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपको कुछ ही दिनों में लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा।
राम नाम की शक्ति
आप दशहरे के दिन कुछ साफ कागज के पन्नों पर कम से कम 1000 बार राम नाम लिखिए परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि राम नाम लिखते समय इसका जाप भी करना जरूरी है इसके पश्चात शाम को रावण दहन से पहले राम नाम जपते हुए ही 108 आटे की गोलियां भी बना लीजिए और शाम को इन आटे की गोलियों को मछलियों को खिला दीजिए इसके साथ ही राम नाम जपे पन्नों को भी साफ बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दीजिए अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके सभी दुखों का खात्मा होगा।
हनुमान जी का पताका
अगर आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है या फिर आपके घर ऑफिस में किसी तरह का भय सता रहा है तो इसके लिए आप दशहरे के दिन लाल हनुमान का पताका लेकर पहले राम मंदिर में जाइए और वहां राम नाम का जाप करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे पताके में हनुमान जी की शक्ति जाएगी अब इसको अपने घर या ऑफिस की छत पर लगा दीजिए।
गुप्त दान
हर व्यक्ति को दशहरे वाले दिन गुप्त दान अवश्य करना चाहिए आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता जरूर कीजिए परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता ना तो किसी के सामने कीजिए और ना ही इसके बारे में किसी को बताए अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके सभी तरह के भय दूर हो जाएंगे।
हनुमान जी की विशेष पूजा
अगर आप दशहरे वाले दिन महाबली हनुमान जी की पूजा करते है तो आपको विशेष फल प्राप्त होता है सुबह के समय आप हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को चने का भोग लगाए और इसी तरह आपको शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर हनुमान जी को घी के लड्डुओं का भोग लगाना है रात को सोने से पहले हनुमान जी को अपनी परेशानी जरूर बताएं।