Trending

अ अक्षर से लड़कियों के नाम: जानिए बच्चियों के नाम और स्वभाविक गुण

अ अक्षर से लड़कियों के नाम: किसी भी व्यक्ति की पहचान के लिए उसका नाम होना बेहद जरूरी है. बिना नाम के इस दुनिया में कोई भी चीज़ अधूरी है. इसलिए बच्चों के जन्म के पश्चात ही उनका नाम करण करने की रस्म निभाई जाती है. नामकरण विधि हर धर्म के अनुसार अलग अलग तरीके में की जाती है. जहाँ सिखों में बच्चे का नम रखने के लिए गुरु ग्रन्थ साहिब के पुष्ठ का पहला अक्षर चुना जाता है, वही हिंदू धर्म में नामकरण विधि के लिए ज्ञानी पंडित जी बच्चे की कुंडली तैयार करते हैं और उसी कुंडली के हिसाब से नामकरण विधि को रिश्तेदारों के साथ मिलकर संपूर्ण कर दिया जाता है. आज हम आपको अ अक्षर से लड़कियों के नाम बताने जा रहे हैं. मगर उससे पहले हम आपको बता दें कि लड़के और लड़की के नाम में ज़मीन आसमान का अंतर होता है. इस आर्टिकल में म आपको ना केवल ‘अ अक्षर से लड़कियों के नाम’ बल्कि इस नाम के व्यक्तियों के स्वभाव  बारे में भी कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ज्योतिषशास्त्र में किसी भी नाम इ एक ख़ास महत्वता लिखी गई है. इस शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व को अच्छे से जानने में उसका नाम ही मदद करता है. क्यूंकि हर अक्षर की अपनी अलग उर्जा और उससे जुड़े गुण मौजूद होते हैं. कुछ अक्षरों को ज्योतिष विद्या में काफी प्रभावशाली माना गया है जिनमे से “अ” अक्षर का नाम सूची में सबसे ऊपर है. चलिए जानते हैं अ अक्षर से लड़कियों के नाम और उनके स्वभाव से जुडी रोचक बातें.

अ अक्षर से लड़कियों के नाम

हर धर्म में अ अक्षर से लड़कियों के नाम अलग अलग बताये गए हैं. लेकिन आअज हम आपको हिंदू धर्म से जुड़े कुछ ‘अ’ अक्षर के नाम बताने जा रहे हैं जो लड़कियों के गुणों को भी दर्शाते हैं.

  • आभा
  • आध्या
  • आराध्या
  • आधीरा
  • आदर्शिनी
  • आकांक्षा
  • आकृति
  • आलोका
  • आम्रपाली
  • आनंदी
  • अक्षरा
  • अखिला
  • अलकनंदा
  • अमृता
  • अरुनि
  • आयुषी
  • अमिशी
  • आरती
  • अस्मिता
  • आयशा
  • अरुंधती
  • आशा
  • अमनी
  • आंचल
  • अनुपमा
  • अंजली
  • अनीता
  • अंजुली
  • अंशुला

अ अक्षर से लड़कियों के नाम- स्वभाव से जुडी बातें

अंकज्योतिष में ‘अ’ अक्षर से जुड़े नामों को नंबर एक से जोड़कर देखा जाता है. अ अक्षर से लड़कियों के नाम उनकी प्रभावशाली शख्सियत को दर्शाते हैं. देखा जाए तो इस नाम वाली अधिकतर लड़कियां अपनी मनमर्जी अनुसार अपनी छवि गढ़ने के सक्षम होती हैं. चलिए जानते हैं इस अक्षर से नाम वाली लडकियों के स्वभाव से जुडी कुछ ख़ास बातें-

-अ अक्षर से लड़कियों के नाम उनके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं ऐसी लड़कियों को जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ने की इच्छा रहती है. यह अधिक महत्व कौन सी होती हैं इसलिए इन्हें नेतृत्व करना बहुत पसंद होता है.

-इस नाम वाली लड़कियां दिखने में यह जितनी सख्त होती है, अंदर से उतनी ही मासूम होती हैं. इन्हें अपनी जिंदगी में क्या चाहिए, इसके बारे में इन्हें हमेशा से पता रहता है. यह अपनी बातें दिल में दबा कर रखती  है और दूसरों से शेयर करने में यकीन नहीं रखती.

-अगर इंटेलिजेंस और स्मार्टनेस की बात करें तो इस नाम वाली लड़कियों का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है. यह दिमाग की इतनी तेज है कि किसी भी काम को अच्छे से निपटा सकते हैं. अक्षर वाली लड़कियां अपने निर्णय लेने में अधिकतर सही साबित होती हैं.

-प्यार और रिलेशनशिप की बात करें तो हमेशा इन्हें एक सच्चा साथी चाहिए होता है. यह जिस शख्स से प्यार करती है उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश करती हैं. इस्लाम वाली लड़कियां दिखने में रोमांटिक नहीं नजर आती लेकिन एकांत में इन्हें अपने प्यार भरे क्षणों और एहसासों को जाहिर करना बखूबी आता है.

-यह एक बार जिस काम को करने की ठान लेती हैं, उस काम को पूरा करके ही राहत की सांस लेती हैं. यह था कि जिद्दी होती हैं लेकिन इनकी जिद्द 1 दिन इन्हें ऊंचाई की बुलंदियों तक पहुंचा देती है. इनका लाइफ पार्टनर इन पर अपना कंट्रोल रखें, यह बातें बिलकुल पसंद नहीं आती

Back to top button