मजेदार जोक्स: बहु (ससुर से)- बाबूजी इलायची खत्म हो गयी है, आप बाजार से आते हुए ले आएंगे?
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है,
वाह..वाह..
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है,
कभी 10 रुपये वाला चिप्स खरीद के देखो,
उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है.
गर्लफ्रेंड- तुम शराब बहुत पीने लगे हो
बॉयफ्रेंड- अरे ये चीज़ ही ऐसी है
गर्लफ्रेंड- बोतल पर तो साफ़-साफ़ लिखा होता है “खतरा”
फिर भी क्यों पीते हो?
बॉयफ्रेंड- अरे पगली हम “खतरों के खिलाड़ी” हैं
अपना पप्पू इंटरव्यू देने गया.
इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी.
लड़की- आपके अंदर क्या ख़ास खूबी है?
पप्पू- मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूँ.
लड़की- गुड, आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
पप्पू- आपकी नशीली आँखें…..
गेट आउट
राजू और पप्पू दो भाई थे.
दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे और परीक्षा देने गए.
शिक्षक- राजू और पप्पू तुम दोनों भाई हो न! फिर तुम लोगों
ने अपने पिता का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है?
पप्पू- सर! फिर आप बोलोगे हम दोनों ने नक़ल की है
गर्लफ्रेंड का फोन आया- जानू क्या कर रहे हो?
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- पैसे जोड़ रहा हूँ…!!
गर्लफ्रेंड- तुम कितने अच्छे हो, मेरे लिए नए फोन के लिए पैसे जोड़ रहे हो…
बॉयफ्रेंड बोला- नहीं रे पगली…मेरा 50 का नोट फट गया था, उसे जोड़ रहा हूँ
जैसे ही शाम को में अपने दोस्तों से मिलने गया तो देखा कि
सब मिलकर रामू को पीट रहे थे…
मैंने पूछा- क्या हुआ भाई, इस बेचारे रामू को क्यों पीट रहे हो?
एक दोस्त बोला- रामू कह रहा था कि “मैंने सूर्यवंशम फिल्म नहीं देखी,
डाउनलोड कर दे”
फिर क्या मैंने भी दो लगा दिए…
पत्नी- देखो हमारी पड़ोसन हर रविवार
अपने पति के साथ बहार घूमने जाती है.
पर क्या आप कभी लेके गए?
पति- मैंने तो उससे 4-5 बार पूछा पर
वो हर बार मना कर देती है.
बहु (ससुर से)- बाबूजी इलायची खत्म हो गयी है, आप बाजार से आते हुए ले आएंगे?
ससुर- बेटा, इलायची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर
में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहु- जी ठीक है, मैं आगे से ध्यान रखूंगी
अगली बार…
बहु- पिताजी, मांजी खत्म हो गयी है, बाजार से लेते आना
दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.