तमिलनाडु में अब बनेगा डिजीटल राशन कार्ड (tnpds smart card ), जानिए पूरी प्रक्रिया?
तमिलनाडु सरकार ने राज्य के निवासियों के पुराने राशन कार्ड को स्मार्ट कार्ड (tnpds smart card) में बदलने का फैसला लिया है। इससे सरकार का मानना है कि लाभार्थियों के सुविधाओं में इजाफा होगा। इसे डिजीटल राशन कार्ड भी कहा जा रहा है। डिजीटल राशन कार्ड (tnpds smart card) में उपभोक्ता को लंबे समय तक सुरक्षित रख पाएंगे। इसमें कागज वाले राशन कार्ड की तरह कटने या फटने की समस्या नहीं आएगी। ई-राशन कार्ड नए लोगों के लिए तो है ही साथ ही उन लोगों के लिए भी है, जिनके पास पहले से राशन कार्ड था। सभी राशन कार्ड धारकों को नया ई राशन कार्ड दिया जाएगा।
तमिलनाडु स्मार्ट राशन कार्ड (tnpds smart card application) के लिए आवेदन कैसे करें
नए ई राशन कार्ड (TNPDS) के लिए अॉनलाइन आवेदन करना होगा। अगर आप डिजीटल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि कैसे आवेदन (tnpds login) करना है।
- सबसे पहले TNPDS की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें। इसे खोलते ही दाईं ओर SMART CARD APPLICATION SERVICE लिखा आएगा। इस पर क्लिक करें(TNPDS login)।
- ये वेबसाइट पूरी तरह से तमिल में है। अगर आपको तमिल नहीं आती तो आप लैंग्वेज चेंज कर इंग्लिश कर लें । और अगर आप इस लैंग्वेज के साथ कंफर्ट हैं तो इसे रहने दें।
- क्योंकि इस वेबसाइट को PDS हैंडल करता है इसलिए इसे TNPDS कहते हैं।
- स्मार्ट एप्लिकेशन सर्विस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा। जिस पर सबसे पहले पूछा जाएगा कि आप न्यू अप्लाई कर रहे हैं आपके पास पुराना कार्ड है। अगर आप न्यू हैं तो New Smart Card Application पर क्लिक करें।
- फॉर्म में पूछे गए सारी जानकारियों को ध्यान से भरें। ताकि भविष्य में इससे संबंधित कोई समस्या न आए।
- एक फोटो अपलोड करें।
- कार्ड का आप्शन भी फिल करना है। जैसे कमोडिटी कार्ड, राइस कार्ड, शुगर कार्ड या अदर ।
- आवासीय पता का प्रमाण अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट करते ही आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस पर एक संदेश कन्फर्मेशन संदेश आ जाएगा।
TNPDS लॉग इन (TNPDS login)
फॉर्म सबमिट करने के बाद TNPDS के ऑफिसियल वेबसाइट से सिटीजन लॉगइन (tnpds login) में जाकर वहां मांगी गई जानकारियों को भरकर लॉग-इन कर सकते हैं।
स्मार्ट राशन कार्ड स्टेटस (TNPDS smart card status)
अगर आप अपने ई राशन कार्ड के एप्लिकेशन का स्टेटस देखना चाहते हैं तो अॉफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्टेटस वाले लिंक पर क्लिक करें और अपना रिफरेंस नंबर डालकर आसानी से आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।
राशन कार्ड में करेक्शन (TNPDS smart card correction)
अगर आप पहले से ही राशन कार्ड धारक हैं और आपके राशन कार्ड में कोई गलती है और आप इसे ठीक कराना चाहते हैं तो ये आसानी से ठीक हो सकता है। राशन कार्ड में करेक्शन के लिए निम्न स्टेप का फॉलो करें।
- TNPDS की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
- इसमें बाईं ओर करेक्शन सेक्शन में सलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरें इसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।जिसे सबमिट कर लॉग-इन कर सकते हैं।
- अब आप नाम में या परिवार के किसी सदस्य के नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एड्रेस करेक्शन का ऑप्शन भी आएगा। अगर आपको एड्रेस में कोई परिवर्तन करना है तो कर सकते हैं।
किसी नए सदस्य को TNPDS smart card में जोड़ना
अगर आप राशन कार्ड में किसी नए सदस्य को जोड़ना चाहते हैं। तो ADD MEMBER आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लॉग इन पूछा जाएगा इसमें आपको वही मोबाइल नंबर भरना है जिसके द्वारा आप लॉगइन हुए थे। इस प्रक्रिया के बाद आप अपने इच्छा से अपने परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं।
TNPDS Smart Card नाम हटाना
अगर आप किसी सदस्य का नाम हटाना चाहते हैं तो REMOVE FAMILY MEMBER पर क्लिक करके। ऊपर बताए गए सेम लॉग इन प्रक्रिया का अनुसरण कर नाम हटा सकते हैं।
TNPDS Smart card पता बदलना
पता बदलने के लिए CHANGE OF ADDRESS ऑप्शन पर जाकर अपने पते में सुधार कर सकते हैं।
कोई शिकायत दर्ज करने के लिए
अगर आपको कोई शिकायत दर्ज करनी है तो REGISTER A COMPLAINT पर जाकर क्लिक करें। उसमें पूछे गए जानकारी को ध्यान से भरें। जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
TNPDS Smart card हेल्पलाइन नंबर
TOLL FREE- 1967 OR 1800-425-5901
EMAIL ID- [email protected]
SMS SERVICE- sms the code to 9980904040 from registered mobile number
- PDS <SPACE> 101- AVALABILITY OF COMMODITY AT RATION SHOP
- PDS <SPACE> 102- STATUS OF RATION SHOP (OPEN OR CLOSED)
- PDS <SPACE> 107- COMPLAINTS ABOUT BILLING