सिक्किम से पीएम मोदी बोले ’67 साल में 65 एयरपोर्ट, हमारी सरकार ने 4 साल में 35 बनाए’
पीएम मोदी झारसुगुड़ा में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद आज सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। पीएम मोदी आज सिक्किम के दौरे पर हैं और वहां पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला 9 साल पहले 2009 में रखी गई थी। करीब 9 साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ है। पाकयोंग में बना ये हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह देश का 100वां हवाई अड्डा है और सिक्किम का पहला। इस हवाई अड्डे के माध्यम से पूर्वोत्तर का यह राज्य पूरे देश से जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का देश में एक अलग ही महत्व है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां की प्रकृति की सुंदरता देख मैं भी अपने कैमरे से फोटो निकालने लग गया था। आज का दिन पूर्वोत्तर और सिक्किम के लिए ऐतिहासिक है।
कैसा है पाकयोंग हवाई अड्डा- यह हवाई अड्डा भारत-चीन की सीमा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पूरा एयरपोर्ट करीब 201 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। पाकयोंग गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये एय़रपोर्ट पहाड़ी पर स्थित है। जो समुद्र तल से करीब 45000 फीट की ऊँचाई पर है।
क्या कहा पीएम मोदी ने- पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का 100वां हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है। अर्थात इसके दाम भी सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट को इतने शानदार तरीके से बनाया गया है कि इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र का कोई ना कोई मंत्री एक से दो हफ्ते में नॉर्थ ईस्ट का दौरा जरूर करता है। हम नॉर्थ ईस्ट को विकास से जोड़ना चाहते हैं।
पीएम ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि आज से करीब 6 दशक पहले यहां से एक छोटा विमान उड़ा था उसके बावजूद आप लोगों को इतना इंतजार करना पड़ा। आजादी के बाद 67 सालों में देश में कुल 65 एयरपोर्ट बने। लेकिन 2014 से हमारी सरकार ने हर साल 9 एयरपोर्ट तैयार करवाए। और आज सिक्किम देश का 100वां एयरपोर्ट बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर आम आदमी हवाई यात्रा करे। हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करे ऐसा हमारा सपना है।
यह एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा निर्माण किया गया है। इस एयरपोर्ट को बनाने की पूरी लागत 605 करोड़ रूपए की है।