नवरात्रि पूजन विधि एवं कलश स्थापना
नवरात्रि पूजन विधि:भारत को त्योहारों का देश माना जाता है. यहाँ साल की शुरुआत से लेकर साल के अंत तक ढेरों त्यौहार खुशियों एवं उल्लास से मनाए जाते हैं. इन्ही में से नवरात्रि का त्यौहार भी एक है. यह साल में दो बार आता है. हिंदू धर्म में इस त्यौहार की शुरुआत से ही नए साल का आगमन किया जाता है. इस दिन लोग दुर्गा माँ के नो रूप यानी श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कूष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी और श्री सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं. आज हम आपको नवरात्री पूजन विधि, कलश स्थापना एवं इस त्यौहार के साथ जुडी कथा के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत से लोगों को शायद मालूम नहीं है.
आपको बता दें कि नवरात्रि का त्यौहार हर साल दो बार आता है जिसमे से एक शारदीय नवरात्र और दूसरा चैत्रीय नवरात्र कहलाया जाता है. आपको बता दें कि हिद्नु धर्म में नवरात्री पूजन विधि को लेकर कईं तरह के रीति रिवाज़ बनाए गए हैं. इस त्यौहार के पहले दिन कलश और देवी माँ की चौकी की स्थापना की जाती है. इसके बाद नोवें दिन माता की पूजा करने के बाद कुंवारी कन्यायों को भोजन करवाया जाता है.
नवरात्रि पूजन विधि-कलश स्थापना के लिए सामग्री
नवरात्रि के इस त्यौहार में लोग व्रत रखते हैं ताकि दुर्गा माँ उनकी हर मनोकामना पूरी कर सके. इन नो दिनों के अन्तराल में लोग प्रात: काल उठकर स्नान करते हैं और मंदिर जाकर माता के दर्शन करते हैं. माता की चौकी एवं कलश की स्थापना के लिए कुछ वस्तुओं की आवश्यकता पडती है जिनमे गंगाजल, रोली, मौली, पान, सुपारी, धूपबत्ती, घी का दीपक, फल, फूल की माला, बिल्वपत्र, चावल, केले का खम्भा, चंदन, घट, नारियल, आम के पत्ते, हल्दी की गांठ, पंचरत्न, लाल वस्त्र, चावल से भरा पात्र, जौ, बताशा, सुगन्धित तेल, सिंदूर, कपूर, पंच सुगन्ध, नैवेद्य, पंचामृत, दूध, दही, मधु, चीनी, गाय का गोबर, दुर्गा जी की मूर्ति, कुमारी पूजन के लिए वस्त्र, आभूषण तथा श्रृंगार सामग्री आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.
पूजन से पहले कलश एवं मूर्ति स्थापना के लिए सबसे पहले गणपति तथा मातृक की पूजा करनी चाहिए. इसके पश्चात पृथ्वी पूजन करके एक घड़े में आम के पत्ते, दूब, पंचामुल, पंचगव्य डालकर उसके मुंह पर एक सूत्र बाँध दें. इसके बाद्द आप घाट के पास गेंहू और जों का पात्र रख दें और वरुण देव तथा माँ भगवती की अर्चना करें. विधि विधान से दुर्गा के पाठ करने के बाद आप कन्या पूजन करें. कन्या पूजन के लिए बालिकाओं की उम्र 10 साल के बीचों बीच होनी चाहिए. पाठ की संपन्नता के बाद हो सके तो कुछ ब्राह्मणों को भोजन करवाएं.
नवरात्रि पूजन की सम्पूर्ण विधि
- सबसे पहले अपने बाएं हाथ की हथेली में जल लें. दाहिने हाथ की अनामिका उंगली के आस-पास की उंगलियों में निम्न मंत्र बोलते हुए स्वयं के ऊपर एवं पूजन सामग्री के ऊपर गंगा जल छिड़कें.
ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्था गतोऽपि वा।।
या स्मरेत पुण्डरीकक्ष्यं स बहामायंतर: शुचि:।।
- अब घी का दीपक जलाएं और अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें.
ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्था गतोऽपि वा।।
या स्मरेत पुण्डरीकक्ष्यं स बहामायंतर: शुचि:।।
- हो सके तो अगरबत्ती या धूप भी जला लें.
- अब कलश की स्थापना करके गणेश जी का पूजन करें.
- इसके पश्चात दुर्गा मां का ध्यान लगाकर हाथ में अक्षत पुष्प लेकर इस मंत्र का जाप करें.
श्री जदाम्बाये दुर्गा देव्यै नम:।।
दुर्गा देवी माँ वाहयामि।।
- अब कुछ अक्षत और पुष्प दुर्गा मां की मूर्ति पर समर्पित कर दें और मां की मूर्ति को जलियां कच्चे दूध से स्नान करवाएं.
- स्नान के बाद मूर्ति को नए आभूषण पहनाएं और कुमकुम इतर या माला को मूर्ति के अर्पित करें.
- दुर्गा मां की प्रतिमा के सामने नारियल मिठाईयां ऋतु फल अर्पित करें.
- अब दुर्गा चालीसा का पाठ करते हुए अंत में दुर्गा मां की आरती करें और पुष्पांजलि समर्पित करें.
- पूजा के संपूर्ण होने के बाद दुर्गा मां से अपनी गलतियों की माफी मांग कर पूजा संपन्न करें.