Jokes

पप्पू एक अमीर लड़की को पसंद करता था, वह लड़की भी पप्पू को बहुत पसंद करती थी..

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी.

एक आदमी ने पूछा- डर नहीं लगता?

औरत- लो, इसमें डरने की क्या बात है!

अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई.

आदमी अब कोमा में है

लड़की (लड़के से)- जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते हो तो

उनके हाथ क्यूं पकड़ लेते हो?

लड़का- बस अपनी हिफाजत के लिए

कि कहीं कमीनी थप्पड़ ना मार दे.

मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घूस जाये

तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?

Cute Answer…

बच्चा- तो मैं 001 पर फोन करूंगा ताकि पुलिस भी पीछे से आये

चिंटू (पिंटू से)- भाई तेरे ये चोट कैसे लगी?

पिंटू बोला- कल अपनी ऑफिस की सेक्रेट्री से sms पर चैटिंग कर रहा था,

तभी अचानक पत्नी आ गयी और हडबडाहट में लास्ट sms

पत्नी के मोबाइल पर चला गया…!!

चिंटू ने पूछा- ऐसा क्या लिखा था sms में?

पिंटू बोला- चुड़ैल आ गयी है, बाद में बात करता हूं

पत्नी- अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां…ले लो जो ठीक लग रहा है
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी. पूछ रही हूं…छील लोगे या नहीं?

टीचर- बताओ सत्य और भ्रम में क्या अंतर है ?

स्टूडेंट- सर आप क्लास में पढ़ाते हैं…ये सत्य है

और आपको लगता है हम पढ़ रहे हैं…ये भ्रम है!

पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?

पत्नी- हम औरतों की उम्र 40-50 क्यों ना हो,

मायके में पैर रखते ही 16 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है.

पत्नी- और तुम कहो, तुम्हे ऐसी वाली फीलिंग कब महसूस होती है?

पति- बस हमारा भी वही है, जब तुम मायके जाती हो…

पति फरार है…..

गरीब पप्पू एक अमीर लड़की को पसंद करता था.

वह लड़की भी पप्पू को बहुत पसंद करती थी.

पप्पू (लड़की को अकेले पाकर)- तुम बहुत अमीर हो?

लड़की- हां..! कम से कम एक करोड़ रुपया तो है ही

पप्पू- क्या मुझसे शादी करोगी?

लड़की- नहीं

पप्पू- मुझे पता था, तुम यही कहोगी?

लड़की- जब पता था तो फिर पूछा क्यों?

पप्पू- यह देखने के लिए कि जब आदमी एक करोड़ रुपया

गंवा देता है तो उसे कैसा लगता है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button