Jokes

पति पत्नी त ला क के लिए कोर्ट पहुंचे,जज- तुम दोनों के 3 बच्चे हैं,आपस में कैसे बांटोगे?

पप्पू अपनी शादी वाले दिन भी उदास था…

उसके एक दोस्त ने पूछा- क्या हुआ क्यों उदास बैठा है?

पप्पू- यार लड़कीवालों ने पापा को फोन किया था कि बरात में

कम आदमी लेकर आना. इसलिए में सोच रहा हूं कि

पापा मुझे लेकर जायेंगे या नहीं

एक बच्चा मम्मी से पिटने के बाद…

बच्चा- पापा आप कभी मालद्वीप गये हो?

पापा- नहीं बेटा! पर क्यों?

बच्चा- फिर आप इतना खौफनाक

आदिवासी आयटम को कहां से पकड़ लाये??!!

भिखारी- जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूं.

मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नाम की एक किताब लिखी है.

राहगीर- तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो?

भिखारी- क्योंकि ये उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है.

दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे.

तभी एक चोर आया और कंबल लेकर भाग गया.

पहला आलसी- चोर आया, चोर आया

दूसरा आलसी- रहने दे, जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लेंगे

डॉक्टर- रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिये.

मरीज- तो क्या मायके भेज दें?

सुनते ही डॉक्टर बेहोश…

सोनू फाइनल इंटरव्यू के लिए एक कंपनी में पहुंचा.

मैनेजर- पहले साल हम आपको 6 लाख रुपए का पैकेज देंगे और

एक साल बाद 10 लाख रुपए का पैकेज देंगे.

सोनू बैग उठाकर चलते हुए कहता है..

सोनू- मैं जाता हूं अगले साल आऊंगा

मैनेजर- क्यों क्या हुआ ज्वाइन नहीं करना क्या?

सोनू- जब अगले साल 10 लाख का पैकेज मिलेगा तो

एक साल क्यों बर्बाद करना

लालू (सोनिया जी से)- सोनिया जी, ई बताइए कि I Love You का

मतलब क्या होता है?

सोनिया- मैं तुमसे प्यार करती हूं

लालू- लो कर लो बात, ससुरा हम अंग्रेजी में एक सवाल का पूछ लिया,

ई पगली तो हम पर फ़िदा हो गई.

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर रेस्टोरेंट में गया.

वेटर- खाने में क्या चाहिए?

लड़की- सब्जियों वाली गुजिया

वेटर (आश्चर्य में)- यह क्या होता हैं?

लड़का- मोमोज मांग रही है भाई

शोले फिल्म देख कर फॅमिली घर लौटी.

पति पत्नी से (मजाकिया मूड में)- नाच बसंती नाच…

फिल्म का जोश रग-रग में दौड रहा था.

पीछे से आवाज आई, “इस कुत्ते के सामने मत नाचना”

पति ने गुस्से से अपने बच्चे को कहा- किस बत्तमीज ने

ये बात कही?

बच्चे- हम नहीं, बगल वाले शुकला जी अपनी खिड़की

से बोल रहे हैं

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button