मजेदार जोक्स: पप्पू ने अपनी बीवी को सुनामी की लहरों में खो दिया, एक दिन वह समुंदर किनारे खड़ा
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
राजू- मैंने अपनी पत्नी को 12वीं पास करवाई,
फिर बीए, फिर एमए करवाया और उसकी सरकारी
जॉब लगवा दी. अब क्या करूं?
श्यामू- बस अब एक अच्छा सा लड़का देखकर शादी कर दे
एक दिन पप्पू अपने दोस्त पिंटू के साथ बैठकर बातें कर रहा था.
पप्पू (पिंटू से)- यार कल रात जब मैं घर लौटा तो मैंने देखा कि कोई
मेरी बीवी को चूम रहा है.
पिंटू- तो तूने क्या किया?
पप्पू- मैंने जल्दी से बत्ती बुझा दी ताकि वह देख न सके
कि मैंने उन्हें देख लिया है.
पति और पत्नी मंदिर गए
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी (पति से)- आप और मैं सातों जन्म तक साथ रहे
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जन्म हो
लड़का- मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे इस दुकान से लूंगा
मां- गधे, ये पटाखे की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है
लड़का- मुझे क्या पता, एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से
बढ़कर एक पटाखा है
आज पड़ोसन से लड़ाई हो गयी…
कह कर गयी- दम है तो अकेले में आकर मिल
तब से दिल परेशान है…
कंबख्त धमकी देकर गयी है या ऑफर
सिगरेट पियो goldflake की ताकि खांसी ना हो
वाह! वाह!
सिगरेट पियो goldflake की ताकि खांसी ना हो..
लड़की पटाओ वकील की ताकि फांसी ना हो
स्टूडेंट को एग्जाम रूम से बाहर निकलता देख…
टीचर- कुछ किया भी है या ऐसे ही आ गए?
स्टूडेंट- सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप?
एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी की लहरों में खो दिया.
एक दिन वह समुंदर किनारे खड़ा था, लहर उसके पैरों को छू रही थी.
अचानक वह बोल पड़ा- देखो समुंदर भाई, कितने भी पैर पकड़ो मैं अपनी
बीवी को वापस लेने वाला नहीं हूं. तुम्हारी गलती थी अब तुम ही निपटो
डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते
मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था…!!!
दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.