Jokes

मजेदार जोक्स: लड़की गले लगकर लड़के के कान में बोली, लड़की- कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल धड़कने लगे

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पप्पू की चप्पल चोरी हो गयी.

वह गुस्से में कब्रिस्तान गया.

उधर बैठ गया और कहने लगा, “चप्पल चोर कहां जाएगा,

एक ना एक दिन यही आएगा”

पत्नी- मुझे बर्गर खाना है.

पति ने एक बर्गर लाकर दे दिया

पत्नी- थैंक्स

पति- सिर्फ थैंक्स?

पत्नी- अच्छा तो तुम्हें एक किस चाहिए ना!

पति- बकवास मत कर! इस बर्गर को आधा-आधा कर,

मैं भी खाऊंगा

मैरिज ब्यूरो वाला लड़की से- मैडम यह लड़का बहुत

अच्छा कमाता है, लेकिन थोड़ा काला है

लड़की- भाई साहब इसी क्वालिटी में,

थोड़ा दूसरे कलर में दिखाइए ना

पति ने पत्नी से कहा- अगर मेरी लॉटरी लग जाए तो तुम क्या करोगी?

पत्नी- मैं आधे पैसे लेकर तुम्हें छोड़ दूंगी

पति- मेरी सो रुपए की लॉटरी निकली है, ये ले 50 रूपये और दफा हो जा

कल रात पीने के बाद तो हद ही हो गयी यारों..

होटल समझ कर अदालत में चले गये.

सामने बैठा जज बोला, “ऑर्डर ऑर्डर”

हमने भी बोल दिया, “एक चिकन और दो क्वार्टर”

मास्टर जी- मुहावरे का अर्थ बताओ “सांप की दुम पर पैर रखना”

स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना

मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इसे बाहर निकालू

या क्लास का मॉनीटर बनाऊं.

एक बच्चा मिला है, जिन का है आकर ले जायें.

पप्पू भीड़ से- मुझे भी दिखाओ..मुझे भी दिखाओ..

जिन का बच्चा कैसा होता है

तीन काले दोस्त एक साथ जा रहे थे,

तभी वहां अचानक से एक देवी प्रकट हुई.

देवी बोली- मैं तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करूंगी,

तुम्हें जो मांगना है मांग लो

पहला बोला- मुझे गोरा कर दो

और वह गोरा हो गया,

दूसरा बोला- मुझे भी गोरा कर दो और वह भी गोरा हो गया

तीसरा जोर-जोर से हंस कर बोला- हे देवी, इन दोनों को

फिर से काला कर दो

शिक्षा- हर एक दोस्त कमीना होता है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button