आखिर नरेंद्र मोदी युवाओं के फेवरेट क्यों है? जानिए इसके पीछे की 5 वजह
हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हुए है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विपक्ष चाहे इनकी कितनी भी आलोचना कर ले परंतु कभी सच्चाई को झूठा साबित नहीं किया जा सकता है नरेंद्र मोदी जी को आम जनता बहुत प्यार करती है और यह आम जनता के बीच काफी प्रसिद्ध भी है खासतौर से नरेंद्र मोदी युवाओं के बीच काफी फेमस है परंतु कभी आपने इस बात को गौर किया है कि आखिर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं के लिए इतने फेवरेट क्यों बन गए हैं? आज हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं के बीच में इतने फेवरेट क्यों हैं इसके पीछे की वजह बताने वाले हैं।
आइए जानते हैं नरेंद्र मोदी युवाओं के फेवरेट क्यों है
ड्रेसिंग स्टाइल
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि नरेंद्र मोदी जी का ड्रेसिंग स्टाइल हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है खासतौर से उनका हाफ कट वाला कुर्ता और रंग बिरंगी पगड़ी, इस साल 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल बंधेज वाली राजस्थानी पगड़ी पहनी हुई थी जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ था जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उसके पश्चात मोदी जी का कुर्ता काफी फेमस हो गया युवाओं के बीच इसकी डिमांड देखते हुए बाजार में जगह-जगह यह कुर्ता देखने को मिला।
स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल
नरेंद्र मोदी जी बातों के जादूगर माने जाते हैं और इनको कोई भी परास्त नहीं कर सकता है इनके इसी गुण के कारण देश के ज्यादातर युवा इनको काफी पसंद करते हैं नरेंद्र मोदी जी को पता है कि किन व्यक्तियों के बीच किस तरह से बातचीत करनी है और कौन से मुद्दे उठाने हैं इसके साथ ही नरेंद्र मोदी जी तकनीक के इस्तेमाल से भी पीछे नहीं हटते हैं आजकल के मॉडर्न युवाओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी जी तकनीकी का प्रयोग करते हैं जैसे 3D चाय पर चर्चा नमो ऐप के जरिए वह अलग-अलग समुदाय और वर्गों से लगातार जुड़े रहते हैं नरेंद्र मोदी जी अपने आप को जनता के बीच सक्रिय बनाए रखने की कोशिश करते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना
लोकसभा चुनाव 2014 को जिताने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही है नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता में सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है सरकार के निर्णय और तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोशल मीडिया पर लोगों से सीधा संपर्क करते हैं जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल के युवा सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहते हैं इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है।
नई नई चीजों में दिलचस्पी होना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नई नई चीजों में बहुत अधिक दिलचस्पी दिखाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं और भाषणों में न्यूज़ इंडिया, स्टार्टअप, स्वाइल हेल्थ कार्ड, स्वच्छ भारत, मोदी केयर, सी प्लेन जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी योजनाओं को मिशन मोड पर चलाते हैं नरेंद्र मोदी जी की तकनीक पर जोर और इनोवेटिव आईडियाज उनको युवाओं से जोड़ता है।
फिटनेस मंत्र
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि नरेंद्र मोदी जी की उम्र 68 साल की हो चुकी है परंतु यह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं और फिटनेस को लेकर जुनून की वजह से युवाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं इनकी दिनचर्या काफी व्यस्त है परंतु इनके चेहरे पर कभी भी थकान नजर नहीं आती है वह जहां भी जाते हैं अपने जोशीले अंदाज में भाषण देकर लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं नरेंद्र मोदी जी सुबह 4:00 बजे उठते हैं और आधी रात से पहले बिस्तर पर नहीं जाते हैं यह सुबह उठकर योग सूर्य नमस्कार और मेडिटेशन अवश्य करते हैं फिटनेस के प्रति उनका समर्पण युवाओं को अपनी ओर खींचता है।