Jokes

मजेदार जोक्स: एक बार एक पति और पत्नी बगीचे में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे, तभी एक शरारती बच्चा

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

मां (बेटे से)- आज इतनी जल्दी तैयार हो गए,
स्कूल जल्दी जाना है क्या?
चिंपू- नहीं, स्कूल तो जल्दी नहीं जाना है,
लेकिन रास्ते में महेश के पेड़ से अमरुद चोरी करनी है.
कल ही देख के आया हूँ, अमरुद पेड़ पर लदे हुए हैं
एक दम बड़े-बड़े और थोड़ा पका और थोड़ा कच्चा है.

पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो

पति- अरे भाग्यवान, नहीं ऐसा नहीं है

पत्नी- जानते हो गधा कभी अपनी वाली के अलावा दूसरी

की तरफ नहीं देखता

पति- तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं

टीचर- बच्चों, बोलो कभी शराब नहीं पियोगे

बच्चे- नहीं पिएंगे

टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे

बच्चे- नहीं करेंगे

टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे

बच्चे- नहीं करेंगे

टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे

बच्चे- दे देंगे सर, ऐसी ज़िन्दगी का करेंगे भी क्या

एक बार पप्पू कार में बैट्री लगवाने

गया.

कारीगर ने पप्पू से पूछा ‘एक्साइड’

की लगा दूं?

पप्पू काफी देर सोचने के बाद..

यार बार-बार कौन आएगा, तू दोनों साईड की

लगा.

एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर

को बाहर निकालकर टिकट मांगा.

मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा, “साहब माफ कीजिए, एक बार छोड़ दीजिए,

मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है”

टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया…

इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी…

टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा ,”क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है?”

नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया, “जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं”

साइकिल वाले ने पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी.

आदमी- आप बहुत खुशकिस्मत हैं

पप्पू- अबे, एक तो मुझे साइकिल मारी

और ऊपर से कह रहा है कि मैं खुशकिस्मत हूं!

आदमी- जी हां, आज मेरी छुट्टी है वरना मैं तो ट्रक चलाता हूं

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button