Interesting

37 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं भजन गायक अनूप जलोटा, लोगों ने लिए जमकर मज़े

छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस अपने 12वें सीज़न की शुरुआत 16 सितंबर को कर चुका है. इस शो में हर साल उन लोगों को लिया जाता है जो विवादित होते हैं या फिर बहुत ज्यादा सीधे होते हैं. इस साल भी चुन-चुनकर सेलिब्रिटीज को घर के अंदर भेजा गया है. इस शो में 18 कंटेस्टेंट्स घर में गए हैं जिसमें कुछ सिंगल और कुछ जोड़ियों में शामिल हैं. सलमान खान ने शो की शुरुआत में सभी प्रतियोगियों से रूबरु कराया और इनमें से सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा रहे हैं. 37 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं भजन गायक अनूप जलोटा, इस वजह से ट्रोलर्स इनकी बहुत चुटकी ले रहे हैं. अनूप जलोटा भजन गायक हैं और हमेशा धार्मिक बातें ही करते हैं लेकिन इस शो में उन्होंने अपनी उम्र से 37 साल छोटी जसलीन के साथ एंटर किया है तो लोगों की आलोचना का शिकार होना लाज़मी है.

37 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं भजन गायक अनूप जलोटा

बिग बॉस के घर में कुछ जोड़ियों ने एंट्री ली है उन जोड़ियों में अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू भी शामिल हैं. जसलीन अनूप से लगभग 37 साल छोटे हैं और पेशे धार्मिक भजन सम्राट हैं लेकिन बिग बॉस में आकर वे मजाक का पात्र बन गए और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. 65 साल के अनूप ने 28 साल की जसलीन को पटाया है इन दोनों की उम्र में बेटी-पिता की उम्र का फासला है.

शो के दौरान ही इनके रिलेशनशिप का खुलासा हुआ और जिसे जानने के बाद सलमान खान सहित सो में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. ये दोनों जोड़ी के तौर पर बिग बॉस-12 में शामिल हुए और अब इन दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अनूप जलोटा के जसलीन के साथ रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा कि घोर कलयुग आ गया है, प्यार आजकल बहुत ज्यादा अंधा हो गया है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि भजन, सुनना आज से बंद, विश्वास उठ गया इतना भजन गाने के बाद इसका हृदय भगवान की तरफ नहीं झुका. तो मेरी तो उम्र ही है ध्यान भटकने वाली, मेरी क्या झुकेगी. एक यूजर ने लिखा कि सिंगल होने का आजतक दुख नहीं हुआ लेकिन आज पहली बार हो रहा है. सच में प्यार अंधा होता है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि डैडी की कमी महसूस नहीं होगी. किसी ने लिखा कि मैं अनूप जलोटा को अमोल पालेकर समझता था लेकिन वो तो शक्ति कपूर निकला.

ना केवल सोशल मीडिया बल्कि घरवालों के मन में भी अऩूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. बिग बॉस-12 शो के ग्रैंड प्रीमियर खत्म होने के बाद अपकपिंग एपिसोड में इसकी झलक दिखाई गई जब घर में इनके रिश्ते को लेकर बवाल हुआ. अभी तो बस शुरुआत है देखना ये है कि अऩूप और जसलीन का सफर बिग बॉस में लंबा चलता है या फिर रुक जाएगा.

Back to top button