Jokes

पति पत्नी से रोमांटिक मूड में, पति- डार्लिंग तुमने मेरे अलावा कभी किसी को किस तो नहीं किया ना?

आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

मां- तू तो गुस्सा था और खाना नहीं खाने वाला था,

अब क्यों खा रहा है?

पप्पू- बस ऐसे ही मन करने लगा तो खा रहा हूं

मां- सही-सही बोल, उस कमीनी ने तुझे कसम दी होगी

खाना खाने के लिए

जज- तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका के

अपने काबू में रखा हुआ है?

मुजरिम- जी जज साहब…वो बात ये है कि…

जज- सफाई नहीं चाहिए मुझे यार…तरीका बता, तरीका

रामू ने राजू से कहा, “ये बताओ कि क्या कोई

औरत किसी आदमी को लखपति बना सकती है?”

राजू- बिल्कुल बना सकती है, लेकिन शर्त यह है

कि वह आदमी पहले से ही करोड़पति हो

टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया

टीटी- टिकट दिखा

पप्पू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं

टीटी- क्या सबूत है?

पप्पू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है

प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए?
प्रेमिका- कुछ नहीं, बस एक सवाल का जवाब दिया और मान गए

प्रेमी- क्या सवाल पूछा था तुम्हारे घरवालों ने?
प्रेमिका- लड़का क्या कर रहा है?

मैंने कह दिया कि लड़का पेट में लात मार रहा है.

एक आदमी रविवार को डॉक्टर के पास गया.

आदमी- डॉक्टर साहब, मेरी पत्नी मुझे कुछ

समझती ही नहीं है. हर समय चिड़चिड़ करती रहती है.

मेरी ज़रा भी नही सुनती. क्या आप उसे शांत कर सकते हैं?

डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या

मैं रविवार को क्लिनिक खोल कर बैठा होता?

बच्चा- गुड़ नाईट मम्मी

मां- गुड नाईट बेटा

बच्चा- गुड नाईट डैडी

पिता- गुड नाईट बेटा

बच्चा (परेशान होकर)- अरे, गुड नाईट कहां है, ये पूछ रहा हूं

अंग्रेज की औलादों. मच्छर काट रहे हैं.

मंदिर के बाहर भिखारी:

भिखारी- भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे

आदमी- पर मेरी तो अभी शादी नहीं हुई है

भिखारी- मैं तेरे जूतों की बात कर रहा था बेटा

एक दिन पिंकी ने 5 साल के बच्चे को सिगरेट पीते हुए देखा.

पिंकी (बच्चे से)- क्या तुम्हारे पेरेंट्स को मालूम है कि तुम सिगरेट पीते हो?

बच्चा (धुआं छोड़ते हुए)- मोहतरमा, क्या आपके शौहर को मालूम

है कि आप एक गैर मर्द से बातें कर रही हैं?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button