Jokes

यूपी में एक रोमियो खुली सड़क पर गाना गाते हुए जा रहा था, “जब-जब प्यार पे पहरा हुआ है, प्यार और भी..

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

यूपी में एक रोमियो खुले सड़क पर गाना गाते हुए जा रहा था,

“जब-जब प्यार पे पहरा हुआ है, प्यार और भी गहरा हुआ है”

आज वो लड़का थप्पड़ पे थप्पड़ खाकर बहरा हुआ है..

क्योंकि, हर चौराहे पर एंटी रोमियो दल ठहरा हुआ है.

चिंटू- मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक लॉकर है, तुम्हारे पास क्या है?

श्याम- मेरे पास इन सबकी डुप्लीकेट चाबी है..

चिंटू बेहोश…

डॉक्टर ने पप्पू से कहा..

डॉक्टर- जानते हो, बचपन में मैं डाकू बनना चाहता था

पप्पू ने डॉक्टर का बिल देखते हुआ कहा..

पप्पू- आप बहुत किस्मत वाले हैं डॉक्टर साहब,

वरना इस दुनिया में किसके सपने सच होते हैं.

एक पागलखाने में एक महिला पत्रकार ने डॉक्टर से प्रश्न किया..

महिला पत्रकार- आप कैसे पहचानते हैं कि कौन मानसिक रोगी है और कौन नहीं?

डॉक्टर- हम एक वाशिंग मशीन पानी से भर देते हैं और मरीज को

एक चम्मच एक गिलास और एक बाल्टी देकर कहते हैं

कि वह उसे खाली करें..

महिला पत्रकार- अरे वाह! यानी जो नॉर्मल व्यक्ति होगा

वह बाल्टी का प्रयोग करता होगा क्योंकि वह गिलास

और चम्मच से बड़ी होती है

डॉक्टर- जी नहीं, नॉर्मल व्यक्ति वॉशिंग मशीन में लगे ड्रेन स्विच

को घुमाकर उसे खाली करता है.

आप 39 नंबर के बेड पर जाइए ताकि हम आपकी पूरी जांच कर सकें.

यदि आपने भी पढ़ते वक्त बाल्टी ही सोचा था तो आप

40 नंबर बेड के लिए तैयार हो जाइए.

पत्नी- पूरी दिन क्रिकेट-क्रिकेट, मैं घर छोड़कर जा

रही हूं.

पति (कमेंट्री के अंदाज में)- पहली बार क़दमों का बेहतरीन इस्तेमाल!

मासूम पति अस्पताल में भर्ती है…

रेल में सफ़र कर रही एक औरत ने अपने बच्चे को डांटते हुए कहा..

औरत- अगर ज्यादा शरारत करेगा तो में पिटाई लगा दूंगी

बच्चा- अगर तुमने मुझे पीटा तो में भी टीटी को बता दूंगा कि

मेरी उम्र 8 साल नहीं 12 साल है.

पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया..

पति (तिलमिला कर)- मैंने क्या गलती की?

पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार

थोड़े ही करती रहूंगी.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button