“Google” पर भूलकर भी ना करें ये चीजें सर्च, वरना आ जाएंगे मुसीबत में
आजकल के समय में Google व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है अगर व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो व्यक्ति अपने मन में यही सोचता है कि कोई बात नहीं Google है अगर व्यक्ति कहीं रास्ता भटक जाता है तो इसके लिए भी Google है, अगर व्यक्ति को किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो Google है, अगर व्यक्ति को कोई स्पेशल डिश बनानी है तो इसके लिए भी Google है, व्यक्ति हर चीज में Google का इस्तेमाल करता है आजकल के समय में Google सर्च इंजन के माध्यम से हमारे सभी सवालों का जवाब मिल जाता है अगर व्यक्ति को कुछ पूछना है या फिर किसी बात की जानकारी प्राप्त करनी है तो सीधा अपने मोबाइल में Google खोलता है और जो उसके मन में जानने की इच्छा होती है वहां पर सर्च कर लेता है चाहे बात सही है या गलत परंतु हम Google जरूर इस्तेमाल करते हैं।
जब हम Google का इस्तेमाल करते हैं तो हम अपने मन में यह बिल्कुल नहीं सोचते हैं कि गूगल में जो चीज हम सर्च कर रहे हैं उसका जवाब गूगल हमें क्या देने वाला है इससे हमें कोई फर्क भी नहीं पड़ता है बस हमें जवाब मिलना चाहिए इतना ही बहुत है Google इंग्लिश के 5 अक्षरों से बना शब्द है जो आजकल के समय में दुनिया वालों के लिए उनके हर सवालों के जवाब का पिटारा बन चुका है इस जगह पर व्यक्ति के हर सवाल का जवाब बहुत ही आसानी से मिल जाता है परंतु क्या आपको इस बात की जानकारी है कि गूगल पर कभी-कभी कुछ चीजें सर्च करना हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकती है यहां तक की कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको सर्च करने से हम जेल की सलाखों तक भी पहुंच सकते हैं जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गूगल पर क्या चीज सर्च करने से हमें क्या परिणाम भुगतना पड़ सकता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Google पर इन चीजों को सर्च करने से आ सकती है मुसीबत
भूलकर भी Google पर बम बनाने की विधि सर्च ना करें
अगर आप Google पर बम बनाने की विधि सर्च करते हैं तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है चाहे आपको इससे कुछ लेना-देना ना हो परंतु अगर आपने इसको Google पर सर्च किया तो आप पुलिस की नजर के घेरे में आ जाएंगे क्योंकि इस तरह की वेबसाइट को लेकर पुलिस की नजरें चौकन्नी रहती हैं क्योंकि वह देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर टाइम ऐसी वेबसाइट पर नजर रखते है अगर आप पुलिस की नजर में आ गए तो आपको हिरासत में भी लिया जा सकता है।
भूलकर भी Google पर चाइल्ड पोर्न सर्च ना करें
अगर आप Google पर चाइल्ड पोर्न सर्च करते हैं तो यह कानूनी रूप से जुर्म माना जाता है कानून के अनुसार चाइल्ड पोर्न बनाना और उसको सर्च करके देखना बराबर का जुर्म होता है इसलिए आप भूलकर भी ऐसी गलती ना करें अन्यथा आपकी IP एड्रेस को ट्रेस करके पुलिस आपके घर के दरवाजे तक पहुंच सकती है।
भूलकर भी Google पर अपनी पहचान सर्च ना करें
आपको Google पर अपनी पहचान भूलकर भी सर्च नहीं करनी चाहिए क्योंकि गूगल के पास आपके सर्च इंजन का पूरा डाटा बेस रिकॉर्ड उपलब्ध होता है अगर आप इस प्रकार की कोई चीज सर्च करते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट Gmail या आपके अन्य किसी तरह के पर्सनल अकाउंट हैक हो सकते हैं।