Bollywood

रील लाइफ से रियल लाइफ कपल बनने जा रहे हैं टीवी के ये 5 सितारे, नंबर 3 जोड़ी है सबकी फेवरेट

टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों को आपने सीरियलों में कई बार शादी करते हुए देखा होगा लेकिन कुछ स्टार ऐसे हैं जो असलियत में भी शादी रचाने वाले हैं. बहुत ही कम ऐसा होता है जब सीरियल में साथ काम करने वाले कलाकारों को प्यार हो जाता है और बात शादी तक पहुंच जाती है. आज हम आपको छोटे पर्दे के ऐसे ही कुछ सितारों से मिलवाने जा रहे हैं जो काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. कुछ ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए अपनी सगाई के बारे में बताया और ये भी बताया कि वह इस साल के अंत या अगले साल तक शादी कर लेंगे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लव कपल्स से मिलाने जा रहे हैं जो आने वाले समय में शादी कर सकते हैं.

कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है एक्टर कुणाल वर्मा और एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का. पूजा और कुणाल एक साथ कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. पूजा ने लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाकर लोकप्रियता पाई थी. इसके बाद व कई अन्य सीरियल में भी नजर आयीं. बता दें, कुणाल और पूजा एक-दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे हैं और इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

 

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस के दौरान हुई थी. बिग बॉस में ही प्रिंस युविका पर अपना दिल हार चुके थे. बिग बॉस से बाहर आते ही प्रिंस ने युविका को प्रपोज कर दिया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. हाल ही में दोनों ने सगाई की है और इस साल के अंत तक शादी करने का प्लान है. बता दें, प्रिंस बिग बॉस, स्प्लिट्सविला और रोडीज के विनर रह चुके हैं. वहीं, युविका कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

करम राजपाल और शिवालिका ओबेरॉय

27 साल के करम राजपाल ‘सुरवीन गुग्गल’, ‘मेरे अंगने में’, ‘परिचय’ और ‘नादान परिंदे घर आजा’ जैसे शोज में काम कर चुके हैं. फिलहाल वह ‘लाल इश्क’ में अक्षय की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में करम ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबेरॉय से सगाई की है और जल्द ही ये जोड़ी नच बलिये 8 में दिखाई देगी.

संजय गगनानी और पूनम प्रीत

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर संजय गगनानी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत से सगाई की है. 18 फरवरी 2018 को सूरत में उन्होंने सगाई की. बता दें, पूनम प्रीत भी एक एक्टर हैं और वह ‘नामकरण’ में जूही का किरदार निभा रही हैं. ख़बरों की मानें तो इस साल के अंत तक दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं.

मोहित अबरोल और मानसी श्रीवास्तव

इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है मोहित अबरोल और मानसी श्रीवास्तव का. मानसी ‘इश्कबाज’ और ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ सीरियल में काम कर चुकी हैं. वहीं, मोहित ‘बालिका वधु’, ‘रज़िया सुल्तान’, ‘प्यार को हो जाने दो’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. बता दें 29 साल की मोहित की सगाई हाल ही में मानसी से हुई है. दोनों जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button