Spiritual

रावण संहिता के मुताबिक करें ये 5 उपाय, हो जाएंगे मालामाल, दूर होगी धन की परेशानी

पैसा आजकल के समय में सबसे जरूरी चीज बन गई है आप ऐसा समझ सकते हैं कि पैसा व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है बिना पैसे के कुछ भी कर पाना असंभव होता है हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में कभी भी पैसों की कोई कमी ना हो जिसके लिए वह हर संभव कोशिश करता है जिससे वह बहुत सारा धन कमा पाए परंतु लाख कोशिश करने के बावजूद भी उसको धन कमाने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है अगर आप भी धन कमाने के मार्ग में बाधाओं का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताने वाले हैं जिसका पालन करके आप अपने जीवन से धन से जुड़ी हुई सभी समस्याएं दूर कर सकते हैं।

दरअसल, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से रावण संहिता के विषय में जानकारी देने वाले हैं रावण संहिता में जीवन से जुड़ी हुई बहुत सी बातों के बारे में उल्लेख किया गया है इसमें ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिन उपायों का पालन करके हम अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं वैसे देखा जाए तो पैसों की कमी की समस्या तो लगभग सभी को रहती है ऐसी स्थिति में आज हम आपको धन प्राप्ति के लिए रावण संहिता के मुताबिक ऐसे पांच उपाय बताने वाले हैं जिसको करके आप धन की प्राप्ति कर सकते हैं।

आइए जानते हैं रावण संहिता के अनुसार धन प्राप्ति के 5 उपाय

  • रावण संहिता में धन प्राप्ति का एक उपाय बताया गया है जिसमें आपको प्रतिदिन 108 बार धन प्राप्ती मंत्र का जाप करना होगा इस मंत्र को आप लगातार 40 दिन तक घर पर कीजिए मंत्र- ऊं सरस्वती ईश्ववरी भगवती माता क्रां क्लीं, श्रीं, श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा।
  • अगर आप धन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी शुभ दिन सूर्य उदय से पहले जल्दी उठ जाइए इसके पश्चात किसी वटवृक्ष के नीचे चमड़े का आसन बिछा लीजिए अब आप धन प्राप्ति मंत्र का जाप कीजिए इस धन मंत्र का जाप लगातार 21 दिन तक आपको करना है मंत्र- ऊं ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: स्वाहा।

  • अगर आप अपने जीवन से धन की कमी को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3 महीने तक रोजाना 108 बार ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय धन धन्याधिपतये धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा। मंत्र का जाप करना होगा ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी

  • अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और अपार धन की प्राप्ति चाहते हैं तो इसके लिए आप रावण संहिता के अनुसार बिल्वपत्र और बिजौरा नींबू को बकरी के दूध में पीस लीजिए अब इस मिश्रण का तिलक लगाएं ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करके व्यक्ति का आकर्षण बढ़ता है और व्यक्ति अपने जीवन में काफी आगे तक जाता है और अपने जीवन में भी खूब धन अर्जित करता है।

  • अगर आप अपने जीवन में धन प्राप्ति के सारे मार्ग खोलना चाहते हैं तो इसके लिए रात में विधि विधान के साथ धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा कीजिए इसके पश्चात आप सो जाएं और सुबह जल्दी उठकर 108 बार ऊं नमों भगवती पद्म पदमावी ऊं ह्रीं ऊं ऊं पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा। मंत्र का जाप करें ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से चारों दिशाओं से धन आने लगता है।

Back to top button