Trending

यह शख्स ऑफिस जाने के लिए रोजाना करता है एरोप्लेन में सफर, इसकी वजह जानकर पड़ जायेंगें सोच में

वैसे देखा जाए तो सभी लोग ऑफिस जाते हैं और ऑफिस जाते समय आप कार, बस या बाइक का इस्तेमाल करते हैं परंतु कभी आप लोगों ने ऑफिस जाने के लिए “एरोप्लेन” का इस्तेमाल किया है अब आप यह सोच रहे होंगे कि भला ऑफिस जाने के लिए कोई एरोप्लेन का इस्तेमाल कौन करेगा परंतु आपको बता दें कि एक ऐसा शख्स है जो रोजाना अपने ऑफिस जाने के लिए एरोप्लेन का प्रयोग करता है जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं आपको यह बात जानकर हैरानी अवश्य हो रही होगी परंतु यह बात बिल्कुल सच है।

दरअसल, इस दुनिया में एक ऐसा शख्स है जो रोजाना अपने ऑफिस उड़ कर जाता है आपको यह बात सुनकर थोड़ा अजीब अवश्य लग रहा होगा परंतु जो जानकारी हम आपको बताने वाले हैं वह बिल्कुल सच है इस दुनिया में एक ऐसा शख्स है जो रोजाना अपने ऑफिस आने जाने के लिए एरोप्लेन का इस्तेमाल करता है इस शख्स का नाम कुर्त वॉन बंदिस्की है और यह अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक शहर है बरबैंक वहां पर रहता है यह “मोटिव” नाम की एक फिटनेस टेक कंपनी का मालिक है।

इस शख्स का व्यापार इसके घर से करीब 600 किलोमीटर दूरी पर स्थित है कुर्त वॉन बंदिस्की का ऑफिस सैन फ्रांसिस्को में है जो बरबैंक से लगभग 600 किलोमीटर दूर है परंतु इस शख्स को समस्या यहां पर आ रही है कि वह ना तो अपना घर वहां पर शिफ्ट कर सकता है और ना ही अपने ऑफिस को यहां पर शिफ्ट कर सकता है जिसकी वजह से यह रोजाना अपने ऑफिस के लिए एरोप्लेन का इस्तेमाल करता है इसको आने जाने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है यह रोजाना सफर के लिए दो कार और एक प्लेन का इस्तेमाल करता है यह रोजाना सुबह 5:00 बजे उठकर तैयार होता है और अपनी कार से 20 किलोमीटर का सफर तय करता है एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यह अपनी कार पार्किंग में छोड़कर प्लेन पकड़ता है प्लेन से उतरने के बाद एक और कार में सवार होकर लगभग 32 किलोमीटर दूरी तय करने के पश्चात यह अपने ऑफिस पहुंचता है ऑफिस से वापस घर आने के लिए यह यही रूटीन अपनाता है।

इस शख्स को जितना समय अपने ऑफिस आने जाने में लगता है इसका महीने का खर्चा लगभग डेढ़ लाख रूपय तक आता है यह अपने सफ़र के दौरान बहुत सारे अपने कार्य पूरे कर लेते हैं कुर्त वॉन बंदिस्की को देखकर तो यही लगता है कि यह अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित है जो उनको यह सब करने के लिए मजबूर कर रहा है क्योंकि रोजाना 1250 किलोमीटर का सफर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती परंतु यह रोजाना अपने ऑफिस आने जाने के लिए इतना सफ़र करते हैं।

कुर्त वॉन बंदिस्की के बारे में जानकर तो यही लगता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार है तो उसके कार्य में चाहे कितनी भी बाधाएं क्यों ना आ जाए व्यक्ति हर बाधाओं का सामना करता है और अपने कार्य को भलीभांति पूरा करता है सच मायने में इनका कार्य के प्रति समर्पण देखकर हम सभी लोगों को कुछ ना कुछ सीख लेनी चाहिए।

Back to top button