धारा 377: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कई बॉलीवुड स्टार्स का आया रिएक्शन, करन जौहर ने कही बड़ी बात
दिल्ली: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि दो वयस्कों द्वारा सहमती से बनाये गए यौन संबंध को अब अपराध नहीं माना जाएगा। बता दें कि इससे पहले साल 2009 में दिल्ली हाईकोर्ट ने धारा 377 को अंसवैधानिक बताया था। इस बड़े फैसले का सबसे ज्यादा असर एलजीबीटीक्यू यानी लेस्बियन-गे-बायसेक्शुअल-ट्रासजेंडर-किन्नर पर पड़ा है। अब समाज में उनके प्रति भेदभाव काफी हद तक खत्म हो जाएगा। कोर्ट के इस फैसला के बाद एलजीबीटीक्यू समुदाय में काफी खुशी देखी जा सकती हैं। एलजीबीटीक्यू समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है। वहीं इस फैसले पर काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी रिएक्शन सामने आया है।
समलैंगिकता पर आये कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार्स ने खुशी जाहिर की है और इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है। करण जौहर, आमिर खान, स्वर भास्कर वरूण धवन, अनुष्का शर्मा, मनोज बाजपेई, सोनम कपूर जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर्स ने ट्विटर के माध्यम से इस फैसले को प्रत्येक भारतीय के हक में बताया है। आईए आपको बताते हैं धारा 377 हटाये जाने पर इन सेलेब्स का क्या कहना है
सोनम कपूर
समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटाये जाने पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘यही वो भारत है यहां मैं रहना चाहती हूं। नफरत, कट्टरता, लिंग के आधार पर भेद-भाव और असहिष्णुता से भरे उस भारत में मैं नहीं रहना चाहती, यही वो भारत है जिससे मुझे प्यार है’
बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर करन जौहर भी इस फैसले से काफी खुश हैं। करण ने अपने ट्वीट में लिखा कि- ‘यह ऐतिहासिक फैसला है आज मुझे गर्व हो रहा है. समलैंगिक संबंधो को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाना चाहिए और धारा 377 को हटाना मानवता और समानता के अधिकार की जीत है। लोग देश में अब खुलकर सांस ले सकते हैं।’
आमिर खान ने कहा कि- ‘हम अनुच्छेद 377 को हटाए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं। यह उन लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जो सभी के लिए समान अधिकारों पर विश्वास करते हैं। न्यायपालिका ने अपना कर्तव्य निभाया है, और अब हमें अपना कर्तव्य निभाना होगा।
अभिनेता फरहान अख्तर ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा ‘बाये बाये धारा-377’
अनुष्का शर्मा ने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि ‘प्यार और प्यार के अधिकार के लिए आज एक बड़ा कदम’
प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने ट्वीट किया कि ‘यह, फैसला हमारी न्यायपालिका में मेरा विश्वास फिर से बढ़ाता है। आज एक भारतीय होने का गर्व है। मैं हर उस व्यक्ति को गले लगाना चाहती हूं जिसने समान अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है।
मनोज बाजपेई ने कहा कि ‘इस फैसले पर एलजीबीटीक्यू समुदाय और साथी नागरिकों को बधाई। हम सभी के लिए एक बड़ी जीत है। हमारी न्यायपालिका और लोकतंत्र में हमारा विश्वास बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद।’
वरूण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘1860 में लागू कानून अब समाप्त हो गया है। यह हमारे पूरे देश के लिए गर्व का एक दिन है। अलविदा 377’