Health

आंखों के डार्क सर्कल को कहें बाय-बाय, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

आजकल के समय में लोगों की जीवन शैली बहुत ही बदल चुकी है जिसकी वजह से लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी हुई बहुत सी समस्याएं देखने को मिल रही है इन्हीं समस्याओं में से एक आंखों के नीचे कालेपन की समस्या है यह समस्या दिन-पर-दिन लोगों में बढ़ती ही जा रही है इस समस्याओं के होने के बहुत से कारण हो सकते हैं अगर आप रात के समय ज्यादा देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह समस्या हो सकती है इसके अलावा अगर आप ऑफिस में देर तक कंप्यूटर पर काम करते हैं या फिर किसी बीमारी की वजह से आपकी आंखों के नीचे कालापन आ जाता है आंखों के नीचे काले घेरे की वजह से हमारा चेहरा बहुत ही खराब लगने लगता है जिससे छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति बहुत से उपाय करता है और बाजार में उपलब्ध बहुत से प्रोडक्ट का यूज़ करता है परंतु इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं ऐसी स्थिति में आप कुछ घरेलू उपाय करके अपने आंखों के नीचे काले घेरे को दूर कर सकते हैं।

अगर आप अपने आंखों के नीचे के काले घेरों से परेशान हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप अपनी इस समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं आंखों के डार्क सर्कल को दूर करने के घरेलू उपाय

अरंडी के तेल का प्रयोग

अगर आप अपनी आंखों के काले घेरों से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप रात में सोने से पहले अरंडी का तेल लगाएं यह आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा इसके लिए उंगली पर दो बूंद अरंडी का तेल डालिए और इससे आंखों के नीचे हल्के हल्के मसाज कीजिए रात भर इसको लगा रहने दीजिए और सुबह उठकर इसको धो लीजिए।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा से हमारे स्वास्थ्य को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं इसके साथ-साथ आपके आंखों के डार्क सर्कल को दूर करने में भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा इसके लिए आप आंखों के नीचे ताजा एलोवेरा जेल को लगाएं लगभग 2 मिनट तक आंखों के नीचे इसको लगा कर हल्के-हल्के मसाज करते रहिए अब इसको 10 से 12 मिनट तक ऐसे ही रहने दीजिए उसके पश्चात आप रुई की सहायता से इसको साफ कर लीजिए इससे आपको बहुत ही शीघ्र आंखों के डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें :
एलोवेरा के औषधीय गुण

बादाम के तेल का प्रयोग

आंखों के डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए बादाम का तेल बहुत ही अच्छा उपाय है अगर आप बादाम के तेल की कुछ बूंदों से हल्के हाथ से अपनी आंखों के काले घेरों पर नियमित रूप से मसाज करते हैं तो आप आंखों के डार्क सर्कल से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं आपको इसका बहुत ही पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।

Back to top button