Spiritual

अगर सपने में दिखाई दें ये भगवान तो समझ जाइए क्या होने वाला है आपके साथ ?

बहुत से लोग सपने बहुत देखते हैं और उनके मतलब लोगों से पूछते रहते हैं. मगर उन्हें असल में उनका जवाब बहुत कम ही मिल पाता है, और फिर उन्हें निराश होना पड़ता है. वैसे शास्त्रों में लिखा है कि इंसान के देखे हुए हर सपनों का मतलब अलग ही होता है और ये सच भी है. वैज्ञानिक तर्कों के अनुसार इंसान जो दिनभर सोचता है वो ही रात के सपने में देखता है क्योंकि उसके दिमाग में वो सारी बातें घूमती रहती है और जो जरूरी या उनके दिल से जुड़ी होती हैं वो सपने में जरूर आता है. मगर शास्त्रों में लिखा है कि इंसान के जीवन में जो अच्छा-बुरा होने वाला है उसी के अनुसार सपने भी आते हैं. अगर सपने में दिखाई दें ये 3 भगवान तो आप भी समझ लीजिए कि आपकी लाइफ में क्या होने वाला है ?

अगर सपने में दिखाई दें ये 3 भगवान

सपने में किसी भी भगवान की प्रतिमा दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि सपने आने वाले कल का आइना होता है और ये अच्छे-बुरे सपने ही होते हैं जिन्हें देखने से लोग घबरा जाते हैं. सपना देखना बुरा नहीं है लेकिन जब सपने अच्छे होते हैं तो लोग खुशी से उछल जाते हैं. हर सपनों का मतलब अलग होता है लेकिन उन मतलब को जाने बिना कभी कोई फैसला नहीं करना चाहिए. चलिए अब बताते हैं आपको कि अगर आपके सपने में भी ये तीन भगवान आ जाएं तो क्या करना चाहिए और आपके साथ क्या हो सकता है.

1. भोलेनाथ

भगवान शिव जी जितने क्रोध करने वाले हैं उतने ही भोले भी हैं और अगर आपने उन्हें अपने सपने में देख लिया तो बस आपका हर सपना पूरा ही होने वाला है. आपको सुबह उठकर स्नान करके तुरंत शिवजी के दर्शन के लिए उनके मंदिर जाकर पूजा करना चाहिए. इसके बाद आपका हर सपना पूरा होगा और आपकी जिंदगी में सब अच्छा होगा.

2. श्रीकृष्ण

अगर आपने अपने सपने में रास सरिया श्रीकृष्ण को देखा हो तो बस समझ जाइए कि आप जिससे प्यार करते हैं वो आपको मिलने ही वाला है. आपकी जिंदगी में आपका मनचाहा जीवनसाथी आने वाला है. आपका प्रेम संबंध आगे बढ़ने ही वाला है.

3. दुर्गा मां

देवी का सपने में आना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आपने अपने सपने में दुर्गा मां को देखा है तो आपके घर में सभी रोग और कष्ट खत्म होने वाला है. आपकी तरक्की के सभी रास्ते खुल जाएंगे और आपके जीवन में सब अच्छा ही होगा.

और पढ़ें – सपने में पानी देखना

Back to top button