Trending

कैंसर से जीवन की जंग लड़ रही सोनाली का नया लुक सामने, शेयर किया इमोशनल मैसेज

सही कहा जाता है कि ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं है। यह कब किसे धोखा दे जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। जो बिलकुल भला-चंगा दिख रहा है, क्या पता कल वह किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाए। आज के समय में बीमारी का कोई भरोसा नहीं है। आए दिन लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन्ही में से एक सबसे ख़तरनाक बीमारी है कैंसर। कैंसर के रोगी को बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है और यह एक जानलेवा बीमारी भी है।

बॉलीवुड में उस समय दुःख का माहौल फैल गया, जब पता चला कि बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में हैं। सोनाली इस समय कैंसर से जंग लड़ रही हैं। कैंसर का पता चलते ही इलाज के लिए सोनाली न्यूयॉर्क चली गयी थी। इस समय सोनाली वहीं रहकर अपना इलाज करवा रही हैं। हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोनाली के कई अलग-अलग लुक दिखाई दे रहे हैं। इलाज के लिए अमेरिका गयी सोनाली की कई तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं।

आपको बता दें अपने नए लुक के लिए सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद किया है। दरअसल सोनाली के अनुसार उनका यह नया लुक प्रियंका चोपड़ा की सलाह के बाद ही आया है। बता दें सोनाली ने कैंसर के इलाज के लिए अपने बाल कटवा दिए थे। इस वजह से उन्होंने वीडियो में विग का इस्तेमाल किया है। इस विग में सोनाली बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। जानकारी के अनुसार सोनाली बेंद्रे इस समय हाई ग्रेड कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही हैं। ट्रीटमेंट के दौरान कीमोथेरेपी के लिए उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े थे।

“Vanity is my favourite sin.” – Al Pacino Well, it might not be my all-time favourite sin (that would be gluttony ?), but who doesn’t like looking good? The way we look has a profound psychological impact on us… A little vanity here and there does no one any harm. It’s important to do what makes you happy, even if it’s something as simple as wearing a wig, bright red lipstick, high heels…. All that white noise doesn’t make a difference in the larger picture. No one can tell you what’s right or wrong for you. When I was testing out the wigs, I had a brief moment of self-doubt… “Am I vain for wanting to look good?” As part of the entertainment industry, you’re always expected to look good… Maybe that has been ingrained in me? But then I gave it a thought and I realized I like looking good for me. If I’m in the mood to wear a scarf, I will. If I want to walk around bald and free, I will. Only you know what would make you feel good, and what works best for you. So take every opportunity you can to #SwitchOnTheSunshine. #OneDayAtATime ?? Thank you @priyankachopra for connecting me with the amazing @bokheehair, who created my new look.

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on


इस वजह से सोनाली ने अब विग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। सोनाली ने बताया कि उन्हें विग का आइडिया प्रियंका चोपड़ा ने ही दिया है। इसके लिए सोनाली बेंद्रे ने प्रियंका चोपड़ा को शुक्रिया भी कहा। वीडियो शेयर करते हुए सोनाली बेंद्रे ने लिखा, “कौन सुंदर दिखना नहीं चाहता है। अगर हम इसके लिए थोड़ा सा पाप कर लें तो कोई बुराई नहीं है। ज़रूरी यह है कि आप अपने मन से करें। फिर चाहे ख़ूबसूरत लगने के लिए आप विग लगाए या लिपस्टिक।” सोनाली बेंद्रे की यह पोस्ट इमोशनल होने के साथ ही जीवन का सबक़ भी सिखाती है।

सोनाली के चाहने वाले हर समय उनके सेहत के बारे में जानकारी रखना चाहते हैं। सोनाली के क़रीबियों से उन्हें सोनाली की सेहत की जानकारी मिलती रहती है। कुछ दिनों पहले फ़्रेंडशिप के मौक़े पर सोनाली बेंद्रे ने एक फ़ोटो शेयर किया था। इस फ़ोटो में सोनाली ने अपने बोल्ड लुक से सभी को चौंका दिया था। सोनाली के साथ इस फ़ोटो में उनकी दोस्त सुज़ैन खान और स्वदेश फ़िल्म की अभिनेत्री गायत्री भी दिखी थीं। दोनो ही सोनाली बेंद्रे का हालचाल पूछने के लिए न्यूयॉर्क पहुँची हुई थी।

Back to top button