अगर आपके पास भी 500 या 1000 के नोट हैं तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखे आपका हो सकता है फायदा!
कल रात को भारतीय प्रधानमंत्री ने कला धन और जाली नोटों की समस्या को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। आज से 500 और 1000 की नोट नहीं चलेगी। ऐसे में जिनके पास ये नोट हैं वो कैसे अपने नोट का उपयोग करके नुकसान होने से बचें, ये एक बड़ी समस्या बनी हुई है। आज हम आपके उसी समस्या पर बात करने के लिए आये हैं, बस कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखकर आप नुकसान से बच सकते हैं।
कुछ बातो पर ध्यान देना आपके लिए जरुरी है:
*- बाजार में चल रहे 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट पर पाबंदी लगी है। नए डिजाइन वाले और रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के साथ 500 रुपये के नोट 10 तारीख से बाजार में आ जाएंगे।
*- 10 तारीख से ही इस बार 2000 रुपये के नए नोट भी बाजार में आ जाएंगे। इस पर भी उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं।
*- कुछ ही समय बाद 1000 रुपये के नए नोट बाजार में आएंगे, लेकिन कब आयेंगे उसकी तारीख अभी तय नहीं है।
500 और 1000 रुपये के नोट हैं एक्सचेंज करा सकते हैं या नहीं।
*- आपके पास जितने भी 500 और 1000 रुपये के नोट हैं, उसे आप अपने बैंक या डाकघर में 10 तारीख से जमा करा सकते हैं। जमा करने की कोई सीमा तय नहीं, बस ध्यान रहे कि ये पैसा आपका अपना और क़ानूनी रूप से इकठ्ठा किया हुआ होना चाहिए।
*- अगर किसी ने गलत तरीके से 500 और 1000 रुपये जमा कर रखे हैं औऱ वो आपको कहता है कि आप अपने बैंक में इसे जमा करा दें या फिर बैंक से एक्सचेंज करें दें तो ऐसा कतई ना करें। क्योंकि सभी बैंको में वीडियोग्राफी करायी जाएगी और पैसा जमा कराने वाले से जरुरी जानकारी भी ली जाएगी। अगर आप किसी और का पैसा जमा कर रहे हैं और वह जाली निकल गया तो आप फंस सकते हैं।
*- आपके पास कानूनी तौर पर जुटाए 500 और 1000 रुपये के नोट बैंक या डाकघर में जमा कराने पर कोई पाबंदी नहीं है। बस मौजूदा नोट को नए नोट या 100 के नोट में बदलने की सीमा जरुर रखी गयी है।
*- 24 नवंबर के बाद ये भी फैसला होगा कि क्या आप अपने 500 या 1000 रुपये के मौजूदा नोट के जरिए 4000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज करा सकते हैं या नहीं।
*- 9 और 10 नवम्बर को चेक जारी करने या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने पर कोई रोक नहीं है।
इसमें कोई शक नहीं कि कुछ समय के लिए बाजार में कुछ अव्यवस्था का माहौल बनेगा। लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि ये अव्यवस्था जल्द से जल्द खत्म होगी।
ऊपर की सभी बातों का अगर आप सही से पालन करते हैं तो आप नुकसान से बच सकते हैं। अगर आपके पास भी 500 और 1000 के नोट हैं तो बैंक खुलते ही उन्हें जाकर बदल लीजिये, वरना बाद में दिक्कत होगी।