पप्पू- मैंने सुना है तेरी शादी तय हो गई है और वह भी काफी छोटी कद की लड़की के साथ.
आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी.
महिला- “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह ‘नाशपति’ मांग रही थी.
स्वच्छ भारत अभियान होने के बावजूद संता सड़क पर संडास कर रहा था,
पुलिस आई और संता को पकड़ लिया,
जब पुलिस संता को ले जाने लगी तो वह बोला..
संता- अरे ओ कानून के रखवालों, यह सबूत तो उठालो
प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूं, तुम मुझे भूल जाओ
प्रेमी- ना तेरे आने की खुशी, ना तेरे जाने का गम.
जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम
लड़की- बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता क्या करूं?
निर्बल बाबा- बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की- नहीं
निर्बल बाबा- बस इसलिए कृपा रुकी है, बॉयफ्रेंड बना लो कृपा शुरू हो जाएगी
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था.
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं?
यह जीन्स उसी की है.
पिताजी बेहोश…
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का
निकाला और एसिड में डालकर छात्रों से पूछा…
सर- ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं?
छात्र- सर नहीं घुलेगा
सर- शाबाश, लेकिन तुम्हे कैसे पता?
छात्र- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलना
होता तो आप सिक्का हमसे मांगते ना
कि अपनी जेब से निकालते.
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार चुटकुलों ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.