3000 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को करते थे डेट
भारतीय सिनेमा में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और बेहतरीन अभिनय की कला से एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उसी मेहनत से उन्होंने करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है और अब उनका नाम भारतीय सिनेमा अमीर सितारों में लिया जाता है. उन्ही सितारों में एक हैं साउथ के चर्चित अभिनेता अक्किनेनी नागार्जु, जिन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड की भी बहुत सी फिल्मों में काम किया है. नागार्जुन अक्किनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर, फिल्म निर्माता और एक अच्छे का बिजनेसमैन भी हैं. नागार्जुन के पास इस समय करोड़ों की संपत्ति है और वे अब फिल्मों का निर्माण भी करने लगे हैं. 3000 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार, इन्होंने बॉलीवुड की कई हसिनाओं के साथ फिल्मों में काम किया है, इन्हें चाहने वाले पूरे भारत में हैं. चलिए बताते हैं आपको इनसे जुड़ी कुछ बातें और इनकी संपत्ति के कुछ राज.
3000 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार
अभिनेता नागार्जुन ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है, वे एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. नागार्जुन अपनी फिल्मों के साथ ही लग्जरी लाइफ जीने के भी शौकीन है. उनके पास बहुत सी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है, वे बहुत ही आलीशान जिंदगी जीते हैं. नागार्जुन का अन्नापूर्णा स्टूडियो नाम का अपना होम प्रोडक्शन है और उनका ये प्रोडक्शन लगभग 7 एकड़ में फैला हुआ है. खबरों के मुताबिक नागार्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स में अपने 40 करोड के बंगले में रहते हैं. नागार्जुन का नाम एमएनएन रियलिटी इंटरप्राइजेज के फाउंडिंग पार्टनर्स में भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें हैदराबाद के अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ फिल्म एंड मीडिया का प्रेसिडेंट भी बनाया गया. नागार्जुन ने साल 1967 में आई फिल्म सुदिगुंदालु से बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. नागार्जुन के पास कार कलेक्शन में पोर्शे, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर बेंटले और रोल्स रॉयस जैसी महंगी कारें हैं. एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबुक नागार्जुन के बंगले, होम प्रोडक्शन, कारों और कई प्रॉपर्टी की कुल कीमत लगभग 3000 करोड़ रुपये है. उन्होंने साउथ सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में अग्नि, वास्तव, खुदा गवाह, जख्म, एलओसी कारगिल, मिस्टर बेचारा, ग्रेट रोबरी, मिया बीवी और साली, शक्ति क्रांति जैसी फिल्मों में काम किया है.
29 अगस्त, 1959 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में नागार्जुन के पिता साउथ इंडियन एक्टर नागेश्वरा राव अक्किनेनी थे और इनकी मां अन्नपूर्णा हैं. साउथ में इन्होंने विक्रम (1986), गीथांजलि (1989), शिवा (1989), हेल्लो ब्रोदर (1994), क्रिमिनल (1994), नुव्वु वास्तवनि (2000), सन्तोषम (2002), शिवमणि (2003), मास (2004), सुपर (2005), डॉन (2007), किंग (2008), रगड़ा (2010), केडी (2010), राजन्ना (2011), धमरुकम (2012), शिर्डी साईं (2012), मनम (2014), सोग्गडे चिन्नी नयना (2016), ऊपिरि (2016), ओम नमो वेंकटेशाया (2017) और राजू गारी गाढ़ी 2 (2017) जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दुग्गुबाती से शादी की थी लेकिन उन्हें तलाक देकर साल 1990 में अमाला से शादी की, इनसे इन्हें दो बेटे चैतन्य और अखिल अक्किनेनी हैं.
बॉलीवुड में नागार्जुन का अफेयर तब्बू से रहा है, वे उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन तब्बू को ये नहीं स्वीकार था कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी को छोड़कर उनके पास आएं.