अगर सपने में हनुमान जी का दिखता है यह रूप, तो आपको मिलता है ये फल, जानिए
वैसे हर कोई व्यक्ति सपने जरूर देखता है बहुत से सपने अच्छे होते हैं और बहुत से सपने बुरे भी होते हैं परंतु कभी भी व्यक्ति इन सपनों के मतलब जानने की कोशिश नहीं करता है किसी व्यक्ति के सपने में नदी दिखाई देता है तो किसी व्यक्ति के सपने में फूल दिखाई देते हैं हर चीजों को सपने में देखने का कोई ना कोई संकेत जरूर होता है बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इन सपनों में अपने भविष्य के संकेत को ढूंढने लगते हैं अब आप इस बात से यह सोच सकते हैं कि जब इन चीजों में भविष्य के संकेत छुपे हुए होते हैं तो अगर आपके सपने में भगवान जी दर्शन दे जाए तो कितना फायदेमंद साबित हो सकता है खासकर जब हनुमान जी आपको अपने सपने में नजर आते हैं तो कितना फलदायक होता है परंतु महाबली हनुमान जी हर किसी को सपने में दर्शन नहीं देते हैं ऐसा कोई खुशकिस्मत इंसान ही होगा जिसको सपने में हनुमान जी दर्शन देते हैं।
सपने में अलग-अलग भगवान जी को देखने के अलग-अलग संकेत होते हैं जिनमें से हनुमान जी को देखना सबसे ज्यादा फलदाई माना गया है अगर हनुमान जी आपको अलग-अलग रूपों में सपने में दिखाई देते हैं तो उसके अलग-अलग संकेत होते हैं, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अगर सपने में आपको हनुमान जी दर्शन देते हैं तो उसका आपको क्या फल मिलता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं सपने में हनुमान जी के दर्शन देने से मिलने वाले फल के बारे में
हनुमान जी बड़े रूप में दिखाई देना
अगर किसी व्यक्ति के सपने में हनुमान जी बहुत बड़े रूप में दर्शन देते हैं तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने दुश्मनों से बहुत जल्दी छुटकारा मिलने वाला है यानी आपके दुश्मनों का नाश होने वाला है इससे महाबली हनुमान जी स्वयं आकर आपकी रक्षा करते हैं और आपके दुश्मनों का नाश करते हैं परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं जो हनुमान जी के बड़े रूप को देखकर सपने में डर जाते हैं इसलिए आगे से अगर आपको हनुमान जी इस रूप में नजर आए तो आप बिल्कुल भी भयभीत मत होना क्योंकि यह आपकी रक्षा करने के लिए आए हैं।
सपने में हनुमान जी को सोते देखना
अगर आपको अपने सपने में हनुमान जी सोते हुए नजर आते हैं तो इसका यह अर्थ होता है कि आपकी उम्र 1 साल और बढ़ गई है अगर आपको किसी प्रकार का कोई रोग है तो वह रोग बहुत शीघ्र ही ठीक हो जाएगा अगर आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई बीमारी है और वह काफी समय से बीमारी से परेशान चल रहा है तो आप हनुमान जी से प्रार्थना कीजिए अगर आप अपने सच्चे मन से प्रार्थना करेंगे तो भगवान हनुमान जी आपको सपने में दर्शन जरूर देंगे अगर हनुमान जी सपने में सोते हुए दर्शन देते हैं तो समझ जाइए कि हनुमान जी ने आपकी प्रार्थना सुन ली है और आपके परिवार को इस बीमारी से जल्दी छुटकारा मिलने वाला है।
सपने में मुस्कुराते हुए हनुमान जी देखना
अगर आपको अपने सपने में मुस्कुराते हुए हनुमान जी दर्शन देते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं आपको अपने जीवन में किसी चीज की परेशानी नहीं होती है और आपको मनचाही सफलता हासिल होती है।
यह भी पढ़ें – सपने में बहता पानी देखना