उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज ? जानिए इसका दिलचस्प कारण
अक्सर लोगों को खाली समय में अपने हाथ की उंगलियों को चटकाते देखा होगा. ऐसा दुनिया के 98 प्रतिशत लोग करते हैं और ऐसा करना इंसान के डेली रूटीन में शामिल है. जब भी हम कसरत के दौरान या लैपटॉप पर ज्यादा काम करने के बाद उंगलियां चटकाने लगते हैं और ये ज्यादातर लोग करते हैं. उंगलियों को चटकाने में हड्डियों से एक तरह की आवाज आती है लेकिन शायद ही किसी ने इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की हो. इसके अलावा कुछ लोगों को तो उंगलियां चटकाने की भी आदत हो जाती हैं, लेकिन शायद ही कभी किसी ने इस बारे में सोचा हो कि ये आवाज क्यों आती है. उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज, ये हर इंसान के लिए बड़ा सवाल है लेकिन इस सवाल का जवाब हम आपको आज के इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं.
उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज
वैज्ञानिकों ने इसके दो अलग-अलग कारण बताये हैं. पहला कारण ये है कि उंगलियों के जोड़ के आस-पास एक द्रव या Fluid होता है जिसे साइनोवियल फ्लूड भी कहा जाता है और इस Fluid में Air घुली होती है. इसके अलावा जब हम उंगलियों को जरूरत से ज्यादा मोड़ देते हैं तो वही Air बुलबुलों के रूप में Fluid से बाहर निकलती है. इन बुलबुलों की वजह से उंगली चटकाने पर आवाज निकलती हैं जिसे हम उंगली चटकना भी कहते हैं. एक बार चटकने बाद दोबारा उंगली तब तक नहीं चटकती जब तक वापस वो हवा, उस Fluid या द्रव में घुल नहीं जाती. इसके बाद फिर दोबारा हवा को Fluid में घुलने में कम से कम 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है. इसके अलावा इसका दूसरा कारण ये होता है कि हड्डियों के चटकने की Sound Tissue यानी कि ऊतकों की वजह से भी आना संभव है. जब भी हम अंगड़ाई लेते हैं तो उस दौरान हड्डियों और मांसपेशियों की बीच पाए जाने वाले ऊतकों पर तनाव पड़ने लगता है. जिसकी वजह से यह ऊतक अपनी जगह से हट जाते हैं और हमें हड्डी चटकने की आवाज सुनाई देने लगती हैं. इस तरह की प्रक्रिया कई बार हो सकती हैं, इसलिए इस घटना की कोई समय सीमा नहीं तय की जाती.
ज्यादा उंगलिया चटकाना नहीं होता सही
बहुत से लोगों की हर 10 मिनट पर उंगली चटकाने की आदत सी होती है. ब्रिटेन के कई डॉक्टर्स ने एक रिसर्च किया है जिसमें उन्होंने पाया है कि अगर हम जरूरत से ज्यादा उंगलियों की हड्डियों को चटकाएंगे तो हमारी उंगलियों की हड्डियां कमजोर हो सकती है. उन लोगों का ये भी कहना है कि हड्डियां आपस में लिगामेंट (हड्डियों के बीच का जोड़) के जरिए जुडी होती है और जब आप हड्डियों को आपस में खींचते हैं तो उनके बीच का यह जोड़ कमजोर होने लगता है जिसकी वजह से उस जगह की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. ज्यादा उंगलियां चटकाने की वजह से आपकी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और आपको Arthritis (गठिया बाई) जैसी कई हड्डियों से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.