बहादुर लड़की ने खुद ट्रैक किया चोरी हुआ फोन और चोर को भी पकड़वाया पुलिस से
आजकल के समय में स्मार्टफोन व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन गया है अगर किसी का स्मार्टफोन गुम हो जाता है तो उसको एक गहरा सदमा लग जाता है परंतु महाराष्ट्र के मुंबई की रहने वाली लड़की ने अपने गुम हुए स्मार्टफोन को खुद ही ढूंढ निकाला है दरअसल, एक 19 साल की लड़की जिसका नाम जीनत है उसने अपना चोरी हुआ स्मार्टफोन खुद ही ढूंढ निकाला, जीनत ने अपने मोबाइल एक्टिविटी की सारी जानकारी अपने दूसरे मोबाइल पर ट्रेक करती थी जिस चोर ने उसका स्मार्टफोन चुराया था जब वह शहर छोड़कर जाने वाला था तभी जीनत ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से RPF की सहायता से चोर को धर दबोचा।
दरअसल, मुंबई के मरोल की रहने वाली जीनत पेशे से एक टीचर है रविवार के दिन वह किसी काम से मलाड गई हुई थी जब वह वहां से लौट रही थी तभी उनका रास्ते में एंड्राइड फोन किसी ने चोरी कर लिया था जीनत ने इस बात की जानकारी दी कि उनको पता भी नहीं लगा कि उनका स्मार्टफोन कब और कैसे चोरी हो गया? जब वह अपने घर पर वापस लौटी तो जीनत ने दूसरे मोबाइल से गूगल अकाउंट से लॉगइन किया और फोन पर होने वाली एक्टिविटी पर नजर रखनी शुरू कर दी थी जीनत ने इस बात की जानकारी दी कि फोन को चोरी करने वाले चोर ने उनके मोबाइल से रजनीकांत की फिल्म काला के गाने सर्च किए थे।
जीनत ने इस बात की जानकारी भी दी कि चोर ने उनके मोबाइल से शेयर इट ऐप का इस्तेमाल किया था इसके साथ-साथ व्हाट्सएप मैसेंजर और फेसबुक को भी अपडेट किया था चोर ने रेलवे टिकट बुकिंग के लिए ऐप डाउनलोड किया था इसके पश्चात चोर ने दादर तिरुवंतमलई रेलवे की टिकट बुक कराई थी और चोरी किए गए फोन से उसने कुछ तस्वीरें भी खींची थी जीनत ने गूगल फोटोज से उस व्यक्ति की रेलवे टिकट से डिटेल और उसकी तस्वीरें ले ली थी जब बाद में जीनत ने इंटरनेट पर उसकी टिकट की डिटेल ढूंढी तो पता चला कि वह पांडुचेरी एक्सप्रेस से जाने वाला है।
जीनत ने इस पूरे मामले की जानकारी GPF को बताई और पांडुचेरी एक्सप्रेस रविवार को रात में 9:30 बजे दादर से निकली थी तब जीनत जीआरपी के साथ ऑफिस पहुंचे और उसने जीआरपी को पूरी घटना की जानकारी बताई इसके पश्चात उसने स्टेशन पर चोर की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की तो पता चला कि वह स्टेशन के पुल पर मौजूद है जब लड़की जीआरपी के साथ पुल पर पहुंची तो वह चोर वहां पर से निकल चुका था इसके बाद जीआरपी स्टेशन पर मौजूद पांडुचेरी एक्सप्रेस के उस डिब्बे में पहुंची जिस सीट से वह सफर करने वाला था रेलवे पुलिस ने चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसके पास से चोरी किया गया फोन भी बरामद कर लिया था।
इस 19 साल की बहादुर लड़की जीनत ने अपनी सूझ-बूझ और समझदारी से अपने चोरी हुए स्मार्टफोन को ढूंढ निकाला और चोर को भी पुलिस से पकड़वा दिया, सही मायने में देखा जाए तो इस लड़की ने बहुत ही बहादुरी का काम किया है इसके द्वारा किया गया काम प्रशंसा लायक है।