एयर होस्टेस ने बयां की अपने जीवन की सच्चाई, उसके साथ होता है ऐसा गंदा काम
आप लोगों ने एयर होस्टेस को तो देखा ही होगा और उन्हें देखकर आपको लगता होगा कि इन एयर होस्टेस की जिंदगी कितनी अच्छी है और इनकी इनकम भी बहुत ज्यादा होगी आपके मन में यह विचार आता होगा कि यह अपना जीवन बहुत ही आराम से व्यतीत करती हैं और इनकी जॉब भी बहुत अच्छी है लेकिन आप सभी लोग इनके असल जिंदगी से वाकिफ नहीं है इनको सबसे ज्यादा ख़राब और गलत अनुभव का सामना करना पड़ता है एयरलाइंस इंडस्ट्री के इन डर्टी सीक्रेट पर पिछले दिनों एक सर्वे किया गया था इस सर्वे में एयरहोस्टेडस के काम और जीवन से जुड़े हुए कई पहलू सामने आए थे एयर होस्टेस ने इस बात की जानकारी दी कि ज्यादा घंटों के इंटरनेशनल फ्लाइट में पैसेंजर जब ज्यादा शराब का सेवन कर लेते हैं तो वह प्लेन को ही अपने घर जैसा समझने लगते हैं ऐसा हमारे साथ बहुत बार हुआ जब पैसेंजर प्लेन को अपने घर जैसा समझने लगते हैं तो वह जैसे अपने घर पर बिना कपड़े के सोते हैं वह फ्लाइट में भी शराब का सेवन करके सोने के लिए ऐसा करने लगते हैं यह बहुत ही बुरा लगता है ऐसा करना इंटरनेशनल फ्लाइट में मना है परंतु इन सबके बावजूद भी पैसेंजर अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आते हैं।
इस सर्वे में एक एयर होस्टेस ने यहां तक कि बताया की एक महिला पैसेंजर भागती हुई उसके पास आई और वह महिला उसकी गोद में एक बच्चे की तरह चढ़ गई थी एयर होस्टेस के दिमाग में पहले यह बात आई थी कि वह बाथरूम जा रही है परंतु ऐसा नहीं हुआ था वह उसकी गोद में चढ़कर एक छोटे बच्चे की तरह अपने अंगूठे को चूसने लगी थी उस महिला पैसेंजर ने एयर होस्टेस को बताया कि वह अपनी घबराहट की दवाई खाना भूल गई थी।
इतना ही नहीं बल्कि एयर होस्टेस ने यह भी बताया कि एक पागल पैसेंजर ने एयर होस्टेस के इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरकॉम फोन पर टॉयलेट कर दिया था जब उसने बात करने के लिए उठाया तो एयर होस्टेस को बहुत ज्यादा गुस्सा आया था एक पैसेंजर ने गैलरी काउंटर से एयर होस्टेस का खाया हुआ सैंडविच चोरी कर लिया था यह सैंडविच एयर होस्टेस ने एयरपोर्ट से खरीदा था एयर होस्टेस ने उस सैंडविच को आधा खा कर रख दिया था उस सैंडविच के ऊपर लिपस्टिक के निशान भी थे परंतु इसके बावजूद भी एक पैसेंजर ने उसके सैंडविच को चोरी किया उस एयर होस्टेस ने पैसेंजर को सैंडविच खाते हुए देख लिया था और उसको टोका भी था कि आप लिपस्टिक लगा हुआ सैंडविच खा रहे हैं तब उस पैसेंजर ने उसको जवाब दिया कि वह भूखा है इसलिए खा रहा है।
एयर होस्टेस ने इस बात की जानकारी भी बताई की मौसम में खराबी की वजह से वह हवा में दो बार सीलिंग से टकराई और फ्लोर पर गिर गई थी एयर होस्टेस पर बार ट्रॉली भी उसके पैर पर गिर गई थी और उसके पैर की हड्डी भी टूट गई थी यह भी बताया कि कई बार पैसेंजर सीट के बीच में चलने वाली जगह पर ही बैठकर योगा करने लगते थे जो बहुत ही खराब लगता था।
एयर होस्टेस ने यह भी बताया कि एक कस्टमर प्लेन में बेबी कंगारू को सर्विस एनिमल के नाम पर प्लेन में ले जाने की कोशिश कर रहा था उसने अपना अनुभव एक रिटायर एयरलाइंस कस्टमर सर्विस एजेंट ने शेयर किया इतना ही नहीं बल्कि एक एयरलाइंस सर्विस एजेंट ने यह भी बताया कि एक कस्टमर ने उनके चेहरे पर सोडा फेंक दिया था क्योंकि उन्हें फ्लाइट भरी होने की वजह से टिकट नहीं मिल पाई थी एयरलाइंस कस्टमर सर्विस ने बताया कि जब वह फ्लाइट में लेडी कस्टमर को चेक कर रही थी तभी उन्होंने कहा कि उनके बैग में मरा हुआ बच्चा है लेकिन उनके बैग में मरे हुए बच्चे की जगह मरा हुआ कुत्ता निकला था।