Breaking news

सुब्रमणयम स्वामी ने अब किया सोनीया की फर्जी डिग्री का खुलासा

sonia-gandhi-rahul-National-Herald-case-Delhi-High-Court-Hearing-Leader-Subramanian-Swamy-news-

उन्होने कहा की पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी इस विश्वविद्यालय में फेल हो गये थे फिर ऊन्होने लंदन में इम्पोरियम में एडमीशन लिया वहां भी वो फेल हो गई। फिर उन्होने सोनीया से शादी कर ली । सोनीया से शादी करने के बाद उन्हे असफलत ही असफलता हांथ लगी ।

स्वामी जी ने जब सोनीया गांधी से डिग्री के विषय में दिये गये झूठे हलफनामें के विषय में सवाव पूछा,तो सोनीया गांधी ने पहले तो मिस प्रींटिंग का बहाना किया फिर टाईपिंग में मिस्टेक बताया । स्वामी जी ने कौमेडी करते हुए कहा कि इस टाईपिंग मिस्टेक को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करा देना चाहिए । अब देखना यह होगा कि मोदी की असली डिग्री पर भी सवाल ऊठाने वाले केजरीवाल अब सोनीया की नकली डिग्री पर क्या करतें हैं ।

 

Previous page 1 2
Back to top button