मजेदार जोक्स: स्वर्ग में गांधीजी भगवान से मिले और धरती पर छोड़े गए अपने 3 बंदरों का हाल पूछा…
आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया
पति- बस-बस, बहुत हो चुका. आज तुमने मेरा दिल तोड़ दिया है,
अब मैं इस घर में तुम्हारे साथ नहीं रह सकता. आज की लड़ाई हमारी अंतिम लड़ाई है.
मैं इसी वक़्त घर छोड़ कर जा रहा हूं.
इतना कह कर पति दरवाज़े की तरफ बढ़ गया…
पत्नी- कहां जा रहे हो?
पति- वह जा रहा हूं, जहां तुम मुझे ढूंढ ना सकोगी.
दूर कहीं जंगलो में, उंचे-उंचे पहाड़ों पर, विशाल समंदर पार कर.
पति ने दरवाज़ा खोला और फिर बंद कर दिया…
पत्नी- क्या हुआ, अब गए क्यों नहीं?
पति- बस ये बारिश थोड़ी काम हो जाने दो.
एक कपल होटल में खाना खाने गया…
ब्वॉयफ्रेंड- अच्छा क्या लोगी तुम?
.
गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो
.
ब्वॉय़फ्रेंड- वेटर जरा मीनू लाना
.
.
गर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी
कसम से रोना आ गया…गंवार कहीं की!!
एक लड़की का मोबाइल बहुत गर्म हो रहा था..
लड़की- मेरा मोबाइल में हीटिंग हो रही है,
बहुत गर्म हो रहा ह.
दुकानदार- इसमें तो आपकी मम्मी की गलती है.
लड़की- क्यों मम्मी ने क्या किया?
दुकानदार- दिन रात तो मम्मी दुआ करती रहती है कि
“आग लगे इस फोन को”. बस दुआ कबूल हुई है.
एक मकान पर मकान मालिक ने ‘मकान खाली है’ का बोर्ड लगा रखा था.
साथ ही यह भी लिखा कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा
जिनके बाल बच्चे नहीं होंगे.
एक दिन एक बच्चा मकान मालिक के पास आया
ओर बोला- मेहरबानी करके यह मकान मुझे दे दीजिए.
मेरा कोई बच्चा नहीं है, केवल मां-बाप है!
एक लड़की की बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी.
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
लड़की- धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना..
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया
लड़का- कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझकर पीट दिया
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.